हादसा इतना भीषण था कार पूरी बिखर गई। पुलिस की ओर से जांच की जा रहीं है।
ट्रैक्टर के पीछे रिप्लेक्टर नहीं होने से रात में कार उससे टकरा गई। दर्दनाक हादसे में कार सवार एडवोकेट की मौत हो गई। वहीं सब इंस्पेक्टर भोमाराम गंभीर घायल हो गए। हादसा रात 11 बजे सदर थाने के बासनपीर गांव में नेशनल हाईवे पर हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
यह भी पढ़ें
एडवोकेट गेनाराम का शव मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। वहीं भोमाराम की हालत गंभीर है, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि वकील गेनाराम व एसआई भोमाराम जैसलमेर से रामदेवरा किसी शादी में जा रहे थे।
यह भी पढ़ें
इस दौरान गांव के पास ट्रैक्टर में लगी पानी की टंकी का टायर पंक्चर हो गया। इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर द्वारा ट्रैक्टर को सड़क पर ही खड़ा कर पंक्चर सही किया जा रहा था। पानी की टंकी के पीछे रिफ्लेक्टर लगा हुआ नहीं होने के कारण पीछे से आ रही कार पाने की भरी हुई टंकी में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि टंकी व कार पूरी बिखर गई।
यह भी पढ़ें
दर्दनाक हादसे में कार में सवार एडवोकेट गेनाराम (28) पुत्र सत्यनारायण निवासी भैंसड़ा व जोधपुर कमिश्नरेट में कार्यरत सब इंस्पेक्टर भोमाराम पुत्र भाखरराम निवासी रामदेवरा गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें
घायलों को ग्रामीणों द्वारा जैसलमेर स्थित जवाहिर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान एडवोकेट गेनाराम ने दम तोड़ दिया। वही गंभीर रूप से घायल सब इंस्पेक्टर भोमाराम को जोधपुर रेफर किया गया। जहां इलाज जारी है।
वकील गेनाराम के भाई समुन्दर ने ट्रेक्टर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रहीं है।