भजनलाल सरकार ने सांचौर जिले को निरस्त कर जालोर जिले का पुनर्गठन की अधिसूचना जारी की है।
भजनलाल सरकार ने प्रदेश के 9 नए जिलों को खत्म कर 8 नए जिलों को यथावत रखा है। जिसके बाद राजस्थान में जिलों की संख्या 41 व संभागों की संख्या 7 हो गई है। सरकार ने सोमवार को जालोर जिला के पुनर्गठन और सांचौर जिले को निरस्त करने की अधिसूचना जारी की है। जालोर जिले में 10 तहसीलें व 9 उपखण्ड को शामिल किया गया है।
सांचौर जिले को वापस जालोर जिले में शामिल कर दिया है। जिसके बाद सांचौर में जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिए हैं। लोग जिला बचाओ संघर्ष समिति के नेतृत्व में कलेक्ट्रट के बाहर महापड़ाव दे रहे है।
अधिसूचना के मुताबिक, राज्य सरकार ने नवगठित जिला सांचौर को निरस्त करके सांचौर जिले में सम्मिलित उपखण्ड और तहसीलों को यथावत मूल जिला जालोर में सम्मिलित किया जाता है। जिसमें तहसील जालोर, आहोर, भाद्राजून, सायला, भीनमाल, जसवन्तपुरा, सांचौर, बागौडा, चितलवाना और रानीवाड़ा को शामिल किया गया है। वहीं, उपखण्ड जालोर, आहोर, सायला, भीननाल, जसवन्तपुरा, सांचौर, बागौडा, चितलवाना और रानीवाड़ा को शामिल किया है।