जालोर

Weather Alert: राजस्थान के लिए IMD की बड़ी चेतावनी, किसी भी वक्त यहां हो सकती है अति भारी बारिश, रहें सावधान

Very Heavy Rain: राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में ठंडक घुल गई है। विभाग ने आज तीन जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
May 05, 2025
बारिश (फोटो: पत्रिका)

Very Heavy Rain Alert: राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से कई जिलों में सोमवार को झमाझम बारिश हुई। इस दौरान मौसम विभाग ने नई चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार आज बूंदी, बाड़मेर और जालोर में अति भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात के साथ तेज झोंकेदार हवा चल सकती है। हवा की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतागपढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, जोधपुर, नागौर और पाली मेघगर्जन, वज्रपात, झोंकेदार तेज और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।

5 दिन तक मिलेगी राहत

विभाग के अनुसार आज भी पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तर पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी और बारिश की गतिविधियां आगामी 4-5 दिन तक जारी रहने की प्रबल संभावना है।

यह वीडियो भी देखें

वहीं जालोर जिले में तेज हवाओं के बाद हुई बारिश से राहत मिली। जिले में सर्वाधिक 29 एमएम बारिश रानीवाड़ा में दर्ज की गई। इसके अलावा जालोर 9, आहोर 9, सायला 2, भीनमाल 2, जसवंतपुरा 2, सांचौर 9, चितलवाना 3, बागोड़ा 3, भाद्राजून 2 बारिश दर्ज की गई। इस तरह जालोर जिले में औसत 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Also Read
View All

अगली खबर