बताया जा रहा है कि कई यात्रियों को काफी गंभीर चोट आई है। फंसे हुए यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू खबर लिखे जाने तक जारी रहा (Approx 50 Passengers Injured In Bus Accident Kupwara Jammu And Kashmir) (Kashmir News) (Kupwara News)...
श्रीनगर: जम्मू—कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। इस हादसे में 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कई यात्रियों को काफी गंभीर चोट आई है। फंसे हुए यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू खबर लिखे जाने तक जारी रहा।
मिली जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा जिले में यह हादसा हुआ। यात्री को लेकर एक बस हंदवाड़ा से कुपवाड़ा जा रही थी। इसी बीच एक विकट मोड़ पर ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। तभी बस गहरी खाई में समा गई।
बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि यात्री इसमें फंसे रह गए। चारों ओर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पाकर पुलिस व आपदा प्रबंधन दल वहां पहुंचा। घायलों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि बस ओवरलोड भी थी क्योंकि इस तरह की बस को 30 लोगों को बैठाने की अनुमति मिली हुई है। जबकि 50 यात्री तो हादसे में हताहत हो चुके हैं। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।