जांजगीर चंपा

सक्ती राजमहल पर कब्जे की कोशिश! 15–20 हथियारबंद हमलावरों ने रानी से की लूटपाट, जानें पूरा मामला…

CG News: जांजगीर-सक्ती स्थित पीला राजमहल पर कब्जा करने और वहां मौजूद लोगों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
सक्ती राजमहल पर कब्जे की कोशिश! 15–20 हथियारबंद हमलावरों ने रानी से की लूटपाट,(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-सक्ती स्थित पीला राजमहल पर कब्जा करने और वहां मौजूद लोगों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी सहित अन्य की तलाश की जा रही है।25 जून को लगभग 15 से 20 हथियारबंद लोगों ने राजमहल पर हमला कर दिया था।

15 से 20 हथियारबंद लोग थे हमले में शामिल

सभी लाठी, डंडे और टांगी जैसे हथियारों से लैस थे। आरोपियों ने रानी के बेडरूम में घुसकर छेड़छाड़, तोड़फोड़ और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की। आरोपी पीछे के दरवाजे से फरार हो गए थे।

मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि राजकुमार अग्रवाल, अमंग जोशी और राजेश शर्मा ने बाहर से लड़कों को बुलाकर हथियारों से लैस किया और उन्हें तुर्रीधाम में एकत्रित किया और वहीं से घटना को अंजाम दिया। अन्य फरार आरोपियों के बारे में जानकारी साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद सामने आ सकेगी।

आरोपी गिरफ्तार

प्रशांत राठौर (27 वर्ष), रिस्दा, बाराद्वार

भास्कर महिलांगे (26 वर्ष), दर्राभांठा, बाराद्वार

सुनील यादव (19 वर्ष), डेरागढ़, बाराद्वार

अमरदीप भैना (19 वर्ष), रिस्दा, बाराद्वार

कान्हा यादव (18), रिस्दा, बाराद्वार

एक अन्य नाबालिग

आरोपियों की तलाश में टीम गठित

अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एसपी अंकिता शर्मा ने एएसपी सक्ती के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया है। गिरफ्तार आरोपियों से रानी के कमरे से चुराए गए 48,300 रुपए भी बरामद किए हैं।

Published on:
28 Jun 2025 10:22 am
Also Read
View All

अगली खबर