APAAR ID: जांजगीर-चांपा जिले में अपार आईडी बनाने को लेकर कलेक्टर ने शुक्रवार की मीटिंग में डीईओ व बीईओ सहित समग्र शिक्षा के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है।
APAAR ID: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में अपार आईडी बनाने को लेकर कलेक्टर ने शुक्रवार की मीटिंग में डीईओ व बीईओ सहित समग्र शिक्षा के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। कलेक्टर आकाश छिकारा ने सभी शिक्षा अधिकारियों को साफ तौर पर कहा है कि अपार आईडी का टारगेट इसी माह हर हाल में पूरा करें नहीं तो दोषी कर्मचारियों का मार्च महीने का वेतन काटा जाएगा।
कलेक्टर के इस फरमान को लेकर शिक्षा अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं और अपने अपने मातहत कर्मचारियों को अपार आईडी का काम तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि अपार आईडी का काम सरकार की लैगशिप योजना है। जिसमें जांजगीर-चांपा जिले का नाम निचले क्रम पर है। जिसे देखते हुए डीईओ ने शुक्रवार को सभी बीईओ की आपात बैठक बुलाई थी। जिसमें कलेक्टर भी शामिल हुए थे। बैठक में कलेक्टर ने सभी को खरी खोटी सुनाई है।