जांजगीर चंपा

बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला, आरोपी ने सिर पर किए कई वार, फिर बोला- मेरे रास्ते में मत आओं नहीं तो तुम्हें भी मार दूंगा…

Murder Case: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में मंगलवार सुबह छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला।

2 min read

CG Murder Case: जांजगीर चांपा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बिरगहनी में सोमवार की रात हत्या की एक बड़ी वारदात हुई। जिसमें अपने शराबी बड़े भाई की हरकतों से तंग आकर छोटे भाई ने टांगी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या इतनी बेरहमी से की कि उसके सिर व गर्दन में छह से सात बार कुल्हाड़ी से वार करता रहा। जब उसकी सांसे थमी तब वह अपने आपको पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए चांपा थाना जाने के फिराक में था। तभी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार फिरनलाल साहू निवासी डिपरीपारा बिरगहनी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि खोजराम साहू काफी बदमास किस्म का था। वह हर रोज शराब पीकर घर में लड़ाई झगड़ा करते रहता था। उसके उपद्रव व लड़ाई झगड़ा करने के कारण आरोपी बलराम साहू हमेशा गुस्साए रहता था। खोजराम की मर्डर कर दूंगा कहते रहता था।

सोमवार की रात को प्रार्थी व उसके दोनों भाई तथा परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे। तभी रात्रि करीबन 10.30 बजे फिरन का छोटा बेटा नितिश कुमार साहू का चिल्लाने की आवाज आई, तो फिरन घर के आंगन में जाकर देखा कि आरोपी बलराम साहू द्वारा टांगी से अपने बड़े भाई खोजराम साहू के सिर में कई वार किया था। खोजराम जमीन में गिरकर खून से लथपथ पड़ा था।

CG Murder Case: कोई मेरे रास्ते में आएगा उसे भी मार दूंगा

फिरन ने आरोपी बलराम साहू से पूछा कि भाई खोजराम को क्यों मार दिए। तब आरोपी का कहना था कि मेरे रास्ते में मत आओं नहीं तो तुम्हें भी मार दूंगा। फिरन की पत्नी प्रार्थी के हाथ को पकड़ कर घर अंदर खींची तब बलराम टांगी को खोजराम के पास छोड़कर भाग गया। खोजराम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मामले की रिपोर्ट पर धारा 103-1 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया। पुलिस ने मंगलवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published on:
04 Dec 2024 01:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर