जांजगीर चंपा

CG Crime: जंगल में अचानक बढ़ गई थी लोगों की भीड़, जब पुलिस ने दी दबिश तो… मची खलबली

CG Crime: जांजगीर में थाना बलौदा क्षेत्र में कटरा जंगल में जुआ खेलने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना बलौदा व साइबर टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।

2 min read

CG Crime: छत्तीसगढ़ के जांजगीर में थाना बलौदा क्षेत्र में कटरा जंगल में जुआ खेलने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना बलौदा व साइबर टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। पत्रिका में खबर प्रकाशित के बाद पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से नगदी, मोबाइल सहित पौने दो लाख का सामान बरामद किया गया।

CG Crime: पत्रिका को लगातार बलौदा क्षेत्र के कटरा, पंतोरा, बुढ़गहन, रैनपुर सहित अन्य क्षेत्र में लाखों रुपए का दांव लगाकर जुए खेलने की शिकायत सामने आ रही थी। पुलिस को जुआरियों के ठिकाना का पता नहीं था। पत्रिका ने 2 अक्टूबर के अंक में जुआरियों के ठिकानों के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। इसके बाद तत्काल पुलिस ने 2 अक्टूबर को थाना बलौदा क्षेत्र के कटरा जंगल में जुआरियों को पैसे का दांव लगाकर ताशपत्ती से हार जीत का काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे पर घेराबंदी कर रेड मारी।

4 जुआरी गिरफ्तार

जहां उपेंद्र राठौर (49) निवासी चितरपारा जांजगीर थाना जांजगीर, प्रेमचंद महंत (33) निवासी दीपका अवधनगर कोरबा, समी उल्ला खान (34) साल निवासी भैसमा थाना उरगा जिला कोरबा, मुकेश कुर्रे (19) निवासी बिरगहनी थाना बलौदा को जुआ खेलते पकड़ा। इसके कब्जे से नगदी रकम 31 हजार रुपए एवं 52 पत्ती ताश, 2 नग मोबाइल, 4 बाइक बरामद किया गया।

आरोपियों के खिलाफ धारा 3 (2) छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। पत्रिका की खबर पर लाखों रुपए का जुएं के फड़ के अलावा दूसरी जिले के जुआरी तक पहुंचने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

Published on:
03 Oct 2024 12:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर