7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Durga Utsav: 5 शेरों के स्वर्ण सिंहासन में सवार मां दुर्गा, आज से शुरू दिव्य दर्शन, दिखेगा बुर्ज खलीफा फेम लेजर शो

CG Durga Utsav: जांजगीर-चांपा जिले में शारदीय नवरात्रि के दौरान शहर से लेकर पूरे जिले में सैकड़ों स्थानों पर मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां लगाई जाएगी। इस बार नैला में विशाल पंडाल में 5 विशाल शेरों के स्वर्णिम रथ पर मां दुर्गा सवार होंगी।

2 min read
Google source verification
burj khalifa

CG Durga Utsav: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शारदीय नवरात्रि के दौरान शहर से लेकर पूरे जिले में सैकड़ों स्थानों पर मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां लगाई जाएगी। इस बार नैला में विशाल पंडाल में 5 विशाल शेरों के स्वर्णिम रथ पर मां दुर्गा सवार होंगी। पहली बार पंचमी के दिन के बजाए नवरात्र के पहले दिन से ही मां दुर्गा के दिव्य दर्शन लोग कर पाएंगे।

CG Durga Utsav: बुर्ज खलीफा फेम लेजर शो आकर्षण का केन्द्र रहेगा। थाइलैंड के प्रसिद्ध भगवान अरुण देव के मन्दिर की प्रतिकृति का 160 फीट ऊंचा और 150 फीट चौड़ा भव्य प्रवेश द्वार तैयार है। माता रानी की 5 विशाल शेरों के स्वर्णिम रथ पर सवार 35 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है।

यह भी पढ़ें: CG News: नि:शुल्क डोंगरगढ़ दर्शन 3 अक्टूबर से, माता की प्रतिमा को अंतिम रूप देता मूर्तिकार

CG Durga Utsav: नवरात्रि के दौरान भारी भीड़ उमड़ती

ऐतिहासिक नैला दुर्र्गोत्सव का आयोजन अब तक रेलवे स्टेशन के सामने होता आ रहा था। इस बार स्थान परिवर्तन किया गया है। अग्रसेन भवन के सामने दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई है। नैला दुर्गोत्सव की प्रसिद्ध बढ़ने के साथ ही यहां हर साल भीड़ भी दोगुनी से ज्यादा होती जा रही है। नवरात्रि के दौरान भारी भीड़ उमड़ती है।

पिछले साल यहां भीड़ संभालनी मुश्किल हो गई थी। ऐसे में इस बार समिति के द्वारा पॉर्किंग का विशेष प्लान बनाया है। रूट डायवर्सन किया जाएगा। बलौदा, सरखो से आने वाले शारदा चौक नेभनदास गली से पहुंचे। वहीं जांजगीर से आने वाले नहरिया बाबा मंदिर से पहुंचे। इसके अलावा आधा दर्जन पार्किंग स्थल बनाया गया है।

देवी मंदिरों में आज से जगमगाएंगे आस्था के ज्योति कलश

उपासना का पर्व शारदीय (क्वांर) नवरात्र 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। मंदिरों में भव्य सजावट व रंग-रोगन किया गया है। क्वांर प्रतिपदा पर गुरुवार को सुबह शुभ मुहूर्त पर घटस्थापना की जाएगी और इसके साथ ही देवी मंदिरों में आस्था का ज्वार उमड़ पड़ेगा। भक्ति भरे माहौल में घंटे-घडिय़ाल गूंजने लगेंगे। चंद्रपुर की चंद्रहासिनी देवी, हरदी के महामाया मंदिर, खोखरा स्थित मनकादाई मंदिर, चांपा की समलाई दाई मंदिर, बलौदा में सरई शृंगार, अड़भार स्थित अष्टभुजी देवी मंदिर समेत अंचल के सभी देवी मंदिरों में ज्योति कलश जगमगाएंगे।