जांजगीर चंपा

2 दोस्तों की मौत का खुलासा! गर्लफ्रेंड ने दूसरे प्रेमी संग मिलकर पहले को मार डाला, शराब में जहर मिलाकर दी फिर…

Murder Case: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में गर्लफ्रेंड ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त को शराब में बोरक्स (सुहागा) पिलाकर मार डाला।

2 min read

CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के गांव बुड़गहन में शराब पीकर 2 लोगों के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने महिला ने वर्तमान प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी और शराब में सुहागा मिलाकर दिया था।

मामले का खुलासा करते हुए प्रेस कान्फ्रेंस में एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि 26 अक्टूबर को बुड़गहन निवासी रूपेश सांडे (28) व शिवा बंजारे (19) बुड़गहन की शराब पीकर तबीयत खराब हो गई थी। इस पर बलौदा पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई थी। घटना स्थल निरीक्षण, पीएम रिपोर्ट एवं मृतक के परिजनों व गवाहों का बयान लिया गया। जिसमें यह बात सामने आई कि रूपेश का गांव की ही महिला रंजनी सांडिल्य के घर आना-जाना था। उनके बीच अवैध संबंध की चर्चा थी और रूपेश बात-बात में महिला से गाली-गलौज और मारपीट करता था।

कोरोना से हुई थी पति की मौत

वर्ष 2021 में कोरोना से रजनी के पति की मौत हो गई थी। इसके बाद से उसका परिचय रूपेश से हुआ था और दोनों फोन पर बातचीत करते थे। बातचीत के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

इधर इसी दौरान रजनी का बुड़गहन धान खरीदी केन्द्र प्रबंधक बंसत आदित्य से सोसायटी में आने-जाने के दौरान भी संपर्क हुआ तथा दोनों आपस में फोन पर बातचीत करने लगे और बसंत घर आने-जाने लगा। इसकी जानकारी जब रूपेश को हुई तो उसने दूसरे से बातचीत करने के नाम पर रजनी से मारपीट की। जिसके परेशान होकर रजनी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर रजनी पति स्व. लखनलाल सांडिल्य, बसंत आदित्य पिता स्व. परसराम आदित्य (48) ग्राम बलौदा को 30 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1), 105, 61 (2), 3 (5) बीएनएस के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस तरह दिया अंजाम

आरोपी बंसत ने ऑनलाइन सुहागा मंगाया। प्लान के तहत उसे रजनी को दिया। रजनी ने सुहागा देशी शराब में मिलाकर 26 अक्टूबर को रूपेश को पीने के लिए दिया, जिसे लेकर रूपेश ने अपने दोस्त शिवा बंजारे के साथ शराब पी। इससे दोनों की तबीयत खराब होने लगी और मौत हो गई।

आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस

रजनी व रूपेश के मोबाइल के कॉल डिटेल निकाले गए। जिसमें रजनी के मोबाइल नंबर से रूपेश एवं बसत से घटना दिनांक को बार-बार बात होना मिला। इसी संदेह पर रंजनी एवं बसंत से पूछताछ की गई। जिस पर रजनी ने गुनाह कबूल करते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

Published on:
31 Oct 2024 09:19 am
Also Read
View All

अगली खबर