CG Road Accident: जांजगीर चाम्पा के बहनीडीह तेज रफ़्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा के बहनीडीह तेज रफ़्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार बहनीडीह थाना क्षेत्र के गांव पिपरदा निवासी बसंत पटेल 18 व राजेश पटेल 19 बाइक में गांव से बहनीडीह घुमने आए थे। कुछ घंटो तक घूमने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे। इसी बीच पुछेली गांव के मुख्या मार्ग पर चांपा की ओर से आ रही तेज रतार बोलेरो ने टक्कर मार दी।
इससे दोनों भाई दूर जाकर छिटक गए। दोनों युवक के सिर में गंभीर चोट आई। अधिक खून बहने के कारण राजेश पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया।