जांजगीर चंपा

ठगी का नया फॉर्मूला! गर्म कपड़ों की आड़ में शातिर कर रहे घरों की रेकी, फिर दे रहे चोरी की वारदात को अंजाम

Crime News: ठंड के मौसम के साथ ही तिब्बती और कश्मीरी गर्म कपड़े बेचने वाले फेरीवालों ने शहर और ग्रामीण इलाकों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। पुलिस ने आम नागरिकों को सतर्क करते हुए बताया कि गर्म कपड़ों की आड़ में ये फेरीवाले घरों की रेकी कर चोरी और ठगी जैसी वारदातों को अंजाम दे सकते हैं।

2 min read

CG Theft News: जांजगीर चांपा क्षेत्र में घूमकर फेरी करने वालों से सावधान रहें। यह सुबह के समय गर्म कपड़ा सहित कुछ अन्य बेचने के लिए घर-घर पहुंचकर दरवाजा खटाखटा रहे हैं। साथ ही इस दौरान रेकी भी कर रहे हैं। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। इसके अलावा कई महिलाओं को ठगी का शिकार भी बनाते हैं। पड़ोसी जिले में इस गैंग ने दस्तक दे दी है। फेरी वालों का गैंग अलग-अलग समूह बनाकर मध्यप्रदेश की सीमा पारकर छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दिया है। ऐसे में लोगों को ऐसे फेरी वालों से सावधान रहने की जरूरत है।

जांजगीर व सक्ती पुलिस ने ठंड के मौसम में क्षेत्र में घूमकर फेरी करने वालों से सावधान रहने की अपील की है। ये जगह-जगह फेरी कर रेकी करते है तथा चोरी व ठगी कर भाग जाते है। ठंड की दस्तक के साथ ही तिब्बती और कश्मीरी गर्म कपड़ों के साथ फेरीवालों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। घर-घर पहुंचकर दरवाजा खटखटा रहे हैं। खासकर दोपहर में घरेलु कामकाज से खाली महिलाओं को लेडीज शूट और शाल दिखाकर ना केवल बेच रहे हैं। बल्कि घर की रेकी भी कर रहे हैं। अचानक शहर में घुसे इन फेरीवालों से सावधान रहने की जरूरत है।

जानकारी मिल रही है कि फेरीवालों का गैंग अलग-अलग समूह बनाकर मध्यप्रदेश की सीमा पार कर छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दिया है। जानकारी मिली है कि गैंग जबलपुर से केंवची और शहडोल से पेन्ड्रा के अलग-अलग रास्तों छत्तीसगढ़ में दाखिल हो गया है। ठगों का गैंग भारी भरकम गर्म कपड़ों का गठ्ठा लेकर महाराष्ट्र की सीमा को भी पार कर राजधानी में दस्तक दिया है।

जानकारी के अनुसार गैंग में शामिल ज्यादातर चेहरे बीदर और गुलबर्गा क्षेत्र से हैं। लेडीज सूट और चादर बेचने का नाटक करते हैं। गिरोह के सदस्य दिन में गर्म कंबल या अन्य गर्म कपड़ा विक्रेता बनकर शहर के मोहल्लों, कॉलोनियों में घर-घर पहुंचकर दस्तक दे रहे हैं। साथ ही सस्ता सामान बेचने के नाम पर घरों की रेकी भी कर रहे हैं।

डकैती व प्राणघातक हमला से भी पीछे नहीं

पुलिस ने बताया कि फेरीवालों का गैंग चोरी, डकैती समेत प्राण घातक हमला करने से पीछे नहीं हटता है। वर्तमान में इस प्रकार के गैंग बिलासपुर तथा सरहदी जिलों में आने की चर्चा है। हमेशा की तरह इस बार भी गर्म कपड़े बेचने के बहाने ठगों का गैंग प्रदेश में अपने मंसूबों को अंजाम देने पहुंचने लगा है।

पुलिस ने की अपील, संदेह पर दें सूचना

जांजगीर व सक्ती पुलिस ने अपील की है कि मोहल्ला में आने वाले संदिग्ध चेहरों की जानकारी समय-समय पर स्थानीय पुलिस के साथ साझा करें। खासकर नए किराएदार की जानकारी भी साझा करें। बाहर से आने वाले किराएदारों को थाने में सूचना आवश्यक रूप से दें। फेरी करने वालों पर नजर रखें।

पड़ोसी जिले में फेरी लगाकर गर्म कपड़ा बेचने वाले गैंग सक्रिय है। रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। ऐसे लोगों से सावधान रहे। संदेह होने पर तत्काल पास के थाने में सूचना दें। साथ ही इस आगे लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।

Published on:
25 Nov 2024 11:52 am
Also Read
View All

अगली खबर