जांजगीर चंपा

जुआरियों पर पुलिस की सख्ती! कॉलोनी में सजी थी जुए की महफिल, अचानक पुलिस ने मारी रेड, फिर… 8 गिरफ्तार

Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा थाने के सिंधी कॉलोनी में सरेराह जुआरियों की महफिल सजी थी। जिस पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। ये जुआरी काफी दिनों से सक्रिय थे।

less than 1 minute read

Crime News: जांजगीर चांपा थाने के सिंधी कॉलोनी में सरेराह जुआरियों की महफिल सजी थी। जिस पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। ये जुआरी काफी दिनों से सक्रिय थे। लेकिन तत्कालीन टीआई डॉ. नरेश पटेल को दिखाई नहीं दे रहा था। नवपदस्थ टीआई जेपी गुप्ता ने इन जुआरियों को बेनकाब किया है।

थाना चांपा क्षेत्र के सिन्धी कॉलोनी के पीछे बिजली खंभा के नीचे कुछ लोग रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना पर निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में थाना चांपा टीम द्वारा रेड कार्रवाई कर 8 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इनके कब्जे से पुलिस ने नकदी रकम 57190 रुपए जब्त किया है। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3-2 के तहत कार्रवाई किया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता प्रधान आरक्षक दीपक राठौर, वीरेंद्र टंडन का योगदान रहा।

ये हैं पकड़े गए आरोपी

  1. चंद्रकांत देवांगन पिता बद्री प्रसाद निवासी रानी रोड चांपा
  2. योगेश यादव पिता प्रकाश निवासी बरपाली चौक चांपा
  3. रवि नागरची पिता मन्नूलाल निवासी कोरवापारा चांपा
  4. अमित शर्मा पिता कृष्ण कुमार निवासी कंवरपारा चांपा
  5. यश उर्फ योगेश पिता नरेश वासवानी सिंधी कॉलोनी चांपा
  6. धनराज श्रीवास पिता मदन लाल निवासी शंकर नगर चांपा
  7. रवि यादव पिता अजय यादव निवासी यादव पारा चांपा
  8. रोहित सोनी पिता रामकुमार सोनी निवासी शंकर नगर चांपा
Updated on:
20 Mar 2025 11:00 am
Published on:
20 Mar 2025 10:59 am
Also Read
View All

अगली खबर