जांजगीर चंपा

Illegal mining: अवैध रेत खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 10 घंटे में 87 वाहन जब्त, मची अफरा-तफरी

Illegal mining: रेत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर टॉस्क फोर्स ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

2 min read
Photo- Patrika Website

Illegal mining: रेत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर टॉस्क फोर्स ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। 17 जून की रात जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध रेत परिवहन करते हुए पाए जाने पर 77 ट्रैक्टर, 9 हाइवा सहित कुल 87 वाहन जब्त किया। यह अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं एसपी विजय कुमार पांडेय के निर्देशन में जिला टास्क फोर्स द्वारा जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर सख्त रुख अपनाते हुए जिलेभर में एक साथ व्यापक कार्रवाई की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन गतिविधियों को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

खनिज अधिकारी ने कही ये बात

खनिज अधिकारी अनिल साहू ने बताया कि राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टास्क फोर्स टीम द्वारा संचालित इस कार्रवाई में 77 ट्रैक्टर, 9 हाईवा एवं 1 जेसीबी मशीन जप्त की गईं। इस संयुक्त अभियान में उन स्थलों को विशेष रूप से चिह्नित किया गया, जहां पूर्व में अवैध उत्खनन की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इनमें प्रकरण दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही बम्हनीडीह तहसील अंतर्गत 3 ग्रामों में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के लिए बनाए गए मार्गों को अवरुद्ध भी किया गया।

खनिज अधिकारी ने कहा कि कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय के निर्देशन में जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच की जा रही है।

अवैध ईंट भट्ठों पर भीदबिश, हुई कार्रवाई

तहसील जांजगीर के ग्राम कनई में शासकीय भूमि एवं गौठान क्षेत्र में संचालित अवैध ईंट भट्ठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान 8 अलग-अलग संचालकों द्वारा संचालित 15 अवैध ईंट भट्ठियों से लगभग 4.40 लाख ईंटें जप्त की गईं। तहसील चांपा के ग्राम महुदा (च) के अंतर्गत लगभग 2 लाख ईंट जप्त किया गया। साथ ही तहसील बम्हनीडीह में संचालित 61 अवैध ईंट भट्ठियों पर जप्ती की कार्रवाई की गई।

भादा में अवैध रेत भंडारण पर कार्रवाई

कार्रवाई के दौरान थाना जांजगीर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भादा में 4200 घन मीटर अवैध रेत का भंडारण करना पाए पाया गया। भंडारण के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की गई है। अवैध रेत परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिले में 9 टीमें गठित कर अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया था। जिले के सीमाओं कोरबा, सक्ती, बलौदा बाजार, बिलासपुर बार्डर की ओर नाकेबंदी कर कार्रवाई की गई। आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Published on:
19 Jun 2025 02:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर