7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: राजस्व और माइनिंग विभाग की बड़ी कार्रवाई! बड़ी मात्रा में अवैध रेत जब्त, जानें पूरा मामला

Sand Mafia: खनिज विभाग ने रेत खनन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अवैध रूप से भंडारण करने वालों के खिलाफ एक्शन भी शुरू कर दिया है।

रेत का अवैध भंडारण करने वालों पर एक्शन (Photo source- Patrika)
रेत का अवैध भंडारण करने वालों पर एक्शन (Photo source- Patrika)

CG News: खनिज विभाग ने रेत खनन पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अवैध रूप से भंडारण करने वालों के खिलाफ एक्शन भी शुरू कर दिया है। बुधवार को खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने अलग-अलग जगह छापे मारे। मौके से बड़ी मात्रा में रेत को जब्त किया गया है। खनिज विभाग के अनुसार समोंदा में टीम ने छापा मारा और 600 घन मीटर, ग्राम कुटेला से 3900 घन मीटर, 1500 घन मीटर रेत को जब्त किया। इसके अलावा ग्राम नकटा में 10 हजार और 5200 घन मीटर रेत को जब्त किया गया है।

20 लोगों ने ली है अनुमति

खनिज विभाग के संचालक केके गोलघाटे ने बताया कि रेत उत्खनन पर रोक लगा दी गई है। भंडारण के लिए 20 लोगों ने अनुमति ली है। इसके अलावा अवैध रूप से भंडारण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े: खनिज विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! 2 करोड़ 18 लाख रुपए की रेत जब्त, मचा हड़कंप

अब महंगी कीमत पर बिकेगी रेत

उत्खनन पर प्रतिबंध के बावजूद रेत का कारोबार इसी तरह चलता रहेगा जैसा पूर्व के वर्षों में होता रहा है। गाहे-बगाहे नदी नालों से रेत तो निकाला ही जायेगा, इसके अलावा जो अवैध तरीके से स्टॉक रखा गया है उस रेत की बिक्री धड़ल्ले से होगी, फर्क बस यही होगा कि अब प्रतिबंध के बहाने रेत की कीमत बढ़ा दी जाएगी। सच कहें तो रेत माफिया को इसी वक्त का इंतजार रहता है, सरकार बारिश के शुरू होने पर रेत के उत्खनन पर रोक लगा देती है। इसके बाद असली खेल शुरू हो जाता है।

रेत माफिया स्टॉक की रेत निकाल कर उसका परिवहन करते हैं और उसकी कीमत लगभग 500 रूपये ज्यादा वसूलते हैं। स्वाभाविक है कि इसमें कुछ हिस्सा खनिज अमले और अन्य अफसरों का भी होता है। अफसर इस कालाबाजारी पर रोक लगाने के लाख दावे करें मगर होना तो यही है।