CG Crime News: बाल अश्लीलता से संबंधित विडियो देखते तथा पोस्ट करते हैं उनके ऊपर कार्रवाई करने के लिए जहां पर व्यक्ति द्वारा सर्वर का उपयोग किया है से संबंधित सायबर सेल जिला पुलिस को सूचित करता है।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में महिलाओं, नाबालिक बच्चों पर घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल में प्राप्त राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो जो कि 24 घंटे आनलाईन फेस बुक, इंस्ट्राग्राम में नजर बनाएं रखने से जो लोग बाल अश्लीलता से संबंधित विडियो देखते तथा पोस्ट करते हैं उनके ऊपर कार्रवाई करने के लिए जहां पर व्यक्ति द्वारा सर्वर का उपयोग किया है से संबंधित सायबर सेल जिला पुलिस को सूचित करता है।
जिसको सायबर पुलिस जांजगीर द्वारा गंभीरता से लेते हुए विधिवत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शिवरीनारायण पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें आरोपी राहुल मनहर उम्र 21 साल निवासी निवासी कामता थाना शिवरीनारायण के द्वारा फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील विडियो अपलोड कर प्रसारित करना पाया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम 2000 की धारा 67 बी, आईटी एक्ट 14-2 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
सोशल मीडिया में महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो विडियो साझा न करें। सायबर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया साईट्स में ऑटोमेटेड साटवेयर से नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया साईट्स में की गई पोस्ट मैसेज आपका व्यक्तिगत नहीं होता। आप जो पोस्ट या मैसेज साझा करते हैं वो एक से अनेक लोगों को प्रसारित होता जाता है।
किसी भी मैसेज या फोटो विडियो को फारवर्ड करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच कर लें। सत्यता से अंजान होने पर उसे फारवर्ड न करें। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्रधान आरक्षक तरीकेश पांडेय, आरक्षक श्रीकांत सिंह, तेरस साहू, टुकेश्वर डनसेना का योगदान रहा।