6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Janjgir Champa: फेसबुक पर अश्लील फोटो वायरल करना पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Crime News: जांजगीर चांपा में सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Janjgir Champa

Janjgir Champa: जांजगीर चांपा में सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी नंद किशोर राठौर को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो से मिली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की है।

महिलाओं, नाबालिक बच्चों पर घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए थाना साइबर सेल में प्राप्त राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो जो कि 24 घंटे ऑनलाइन फेस बुक, इंस्ट्राग्राम में नजर रख रहे है। जो लोग बाल अश्लीलता से संबंधित वीडियो देखते तथा पोस्ट करते हैं उनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में साइबर सेल जिला पुलिस ने एक कड़ी कार्रवाई की है। एक आरोपी नन्द किशोर राठौर निवासी देवरी थाना सारागांव के द्वारा फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील वीडियो अपलोड कर प्रसारित करना पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

यह भी पढ़े: CG Crime News: पुलिस ने गौ-तस्करी पर कसा शिकंजा, झारखंड ले जा रहे 13 मवेशियों को बचाया, अब तक 43 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने की अपील

पुलिस ने अपील की है कि सोशल मीडिया में महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील फोटो विडियो साझा न करें। सायबर पुलिस द्वारा शोसल मीडिया साईट्स में ऑटोमेटेड साफ्टवेयर से नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया साईट्स में किया गया पोस्ट मैसेज आपका व्यक्तिगत नहीं होता है। आप जो पोस्ट या मैसेज साझा करते हैं वो एक से अनेक लोगों को प्रसारित होता जाता है।

किसी भी मैसेज या फोटो विडियो को फारवर्ड करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच कर लें। सत्यता से अंजान होने पर उसे फारवर्ड न करें। सायबर सेल पुलिस जांजगीर द्वारा वर्तमान में शोसल मीडिया पर अश्लील फोटो विडियो पोस्ट किए गए लोगों पर साईबर टिपलाईन रिपोर्ट के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।