7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Rajyotsav 2024: देशभर में दूसरे नंबर पर छाया छत्तीसगढ़ राज्योत्सव, सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड

CG Rajyotsav 2024: छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव इस बार कई मायनों में नए कीर्तिमान गढ़ने वाला रहा। सोशल मीडिया पर दुनियाभर में कार्यक्रमों की LIVE स्ट्रीमिंग देखा गया। बुधवार को यह एक्स पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड करता रहा।

2 min read
Google source verification
CG Rajyotsav 2024

CG Rajyotsav 2024: छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव-2024 इस वर्ष सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आज छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2024 देशभर में दूसरे नंबर पर ट्रेंड करता रहा है।

तीन दिवसीय इस राज्योत्सव का भव्य आयोजन 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक राज्योत्सव स्थल, नया रायपुर अटल नगर में किया गया, जहां देश के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने छत्तीसगढ़ आकर अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की मौजूदगी में समापन अवसर पर राज्य अलंकरण पुरस्कार भी दिए गए।

छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव-2024 ट्रेंड कर रहा

यह भी पढ़े: Rajyotsava 2024: राज्योत्सव में मंत्री नेताम बोले- विकसित छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग का हो अधिक योगदान

CG Rajyotsav 2024: प्रस्तुतियों की लाइव स्ट्रीमिंग देश-विदेश के लोगों ने देखा

राज्योत्सव में हुई सभी प्रस्तुतियों की लाइव स्ट्रीमिंग देश-विदेश के लोगों ने देखा और बढ़-चढ़कर राज्योसव के सभी कार्यक्रमों का हिस्सा भी बने। आज देशभर में दिन भर सोशल मीडिया एप एक्स पर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2024 ट्रेंड करता रहा।

उप राष्ट्रपति हुए शामिल

गौरतलब है कि आज राज्य अलंकरण समारोह एवं राज्योत्सव के समापन अवसर पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य आतिथ्य शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल रमेन डेका ने की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं राज्य स्थापना दिवस का उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया गया था।