7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: पुलिस ने गौ-तस्करी पर कसा शिकंजा, झारखंड ले जा रहे 13 मवेशियों को बचाया, अब तक 43 आरोपी गिरफ्तार

Jashpur News: मवेशी तस्करों पर पुलिस ने नकेल कसा है। यहां मवेशियों की तस्करी रोकने को लेकर पुलिस खास अभियान चला रही है। इसी के तहत 13 मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया गया है।

2 min read
Google source verification
CG Crime News

CG Crime News: जशपुर नगर में शनिवार की रात्रि में मनोरा चौकी क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर झारखंड की ओर तस्करी कर ले जाए जा रहे 13 नग मवेशियों को पुलिस ने मुक्त कराया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान मवेशी तस्कर फरार हो गए जिनकी पतासाजी की जा रही है। चौकी मनोरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छग कृषि पशु परि अधि 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को मनोरा क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों से शनिवार की रात लगभग 11:00 बजे सूचना मिली कि, ग्राम ग्राम खरसोता की ओर से दो व्यक्ति लगभग 13 मवेशियों को मारते-पीटते हुए तेजी से डड़गांव होते हुए झारखंड की ओर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा तत्काल चौकी मनोरा से एक टीम गठित कर तत्काल आगामी कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा ग्राम खरसोता के पास मौके पर जाकर घेराबंदी करने के दौरान अज्ञात गौ-तस्कर पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए। प्रकरण की विवेचना एवं गौ.वंश को जप्त करने में चौकी मनोरा से प्र आर कृपा सिंधु तिग्गा, एडवर्ड जेस तिर्की, आर रोशन पैंकरा एवं खिभराम राम का योगदान रहा है।

यह भी पढ़े: CG Crime News: ऑपरेशन शंखनाद जारी… पुलिस ने 13 मवेशियों को बूचड़खाना जाने से बचाया, 2 आरोपी गिरफ्तार

गौवंश तस्करी में 36 प्रकरणों में 43 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में जनवरी 2024 से अब तक गौ-तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कुल 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर 431 गौवंशों को तस्करी होने से बचाया गया। गौ तस्कर तस्करी करने में पीकअप वाहन और ट्रक का प्रयोग करते है। इस दौरान लगातार पुलिस कार्रवाई में तस्करों से कुल 26 वाहन को जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 से 2.5 करोड़ रुपये है। जब्त किये गए वाहनों में अधिकतर वाहन झारखंड के हैं।

बता दें कि 6 नवंबर को पुलिस ने रातभर कड़ी मेहनत कर पीकअप वाहन से 11 नग मवेशी को तस्करी होने से बताया एवं थाना तुमला ने भी ओड़िसा की ओर 2 नग गौ-तस्करी कर रहे आरोपी ध्रुर्वा यादव को गिरफ्तार किया।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग