CG Suspended News: जांजगीर-चांपा जिले में एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने अमार्यादित आचरण प्रदर्शित करने पर आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
CG Suspended News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने अमार्यादित आचरण प्रदर्शित करने पर आरक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। रक्षित केन्द्र जाजगीर में आरक्षक शिव बघेल पदस्थ है जिसके द्वारा पहली विवाहित पत्नी रहने के बावजूद भी अन्य महिला से दूसरी विवाह करने की शिकायत एसपी जांजगीर-चांपा को मिली थी।
आपको बता दें कि दूसरी विवाह करने की शिकायत एसपी जांजगीर-चांपा को मिली पर शिकायत पत्र की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराई गई। जांच के बाद पाया गया कि आरक्षक शिव बघेल के द्वारा अमार्यादित आचरण करना पाए जाने के कारण उसको पुलिस अधीक्षक के द्वारा 20 मई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।