जांजगीर चंपा

Road Accident: दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने शिक्षक को कुचला, चालक हुआ फरार…

Road Accident: कचहरी चौक से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार दी। इससे घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

2 min read

Road Accident: जिला मुख्यालय बीच शहर में गुरुवार की शाम 7.30 बजे फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक चालक एक शिक्षक को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। शव सड़क पर ही क्षत-विक्षत हो गए। पुलिस ने झाड़ू लगाकर शरीर के अंग को एकत्रित किया।

Road Accident: जानें पूरा मामला

घटना के बाद ट्रक को लेकर चालक फरार हो गया। अभी बाइक चालक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस के अनुसार जिला मुख्यालय में नेताजी चौक के पास रात 7.30 बजे सब कुछ सामान्य था। लोग आवागमन कर रहे थे।

इसी दौरान कचहरी चौक से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार नवागढ़ ब्लाक मुख्यालय में पदस्थ मिस्दा निवासी शिक्षक लक्ष्मी कश्यप पिता चंदूलाल को टक्कर मार दी। इसके बाद शरीर के बीचों-बीच कुचलते हुए निकल गया। इससे घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक व बाइक एक साइड से चल रहे थे।

ट्रक चालक मौके से फरार

इसी दौरान अचानक अनियंत्रित ट्रक ने पहले बाइक चालक को टक्कर मार दी। अगर ट्रक चालक रूक जाता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि घटना कैसी हुई, जानकारी नहीं है।

कागजात के माध्यम से पहचान करने की कोशिश की जा रही थी। बाद में पता चला कि मृतक नवागढ़ ब्लाक मुख्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। साथ ही पीएम के जिला अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी पतासाजी की जा रही है।

हेलमेट भी नहीं आया कोई काम

Road Accident: बताया जा रहा है कि बाइक चालक शिक्षक लक्ष्मी कश्यप हेलमेट भी पहना हुआ था। लेकिन ट्रक के जबरदस्त टक्कर से युवक जमीन पर गिर गया, वहीं हेलमेट 100 मीटर दूर जा गिरा। सिर चकनाचूर हो गया। माने इससे स्पष्ट है कि सही समय में हेलमेट भी कोई काम नहीं आता है। इसलिए धीरे-धीरे चलें और सावधान होकर वाहन चलाएं।

Updated on:
29 Nov 2024 06:56 pm
Published on:
29 Nov 2024 06:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर