जशपुर नगर

स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, पदभार नहीं संभालने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई…

CG News: जशपुरनगर जिले में कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की।

2 min read
स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए की जर्जर भवन में स्कूल की कक्षाएं संचालित नहीं होने चाहिए। इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मरम्मत योग्य शाला भवनों की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने को कहा।

ये भी पढ़ें

करोड़ों के बैंक लोन घोटाले में फंसे 70 से अधिक सरकारी कर्मचारी, शातिर ने इस तरह दिया था झांसा… जानें

CG News: कलेक्टर व्यास ने स्कूल शिक्षा विभाग की ली बैठक

कलेक्टर ने अधिकारियों को स्कूलों का सतत रूप से दौरा करने के निर्देश दिए ताकि शिक्षण संबंधी गतिविधियां बेहतर तरीके से संचालित हो। बैठक में सहायक कलेक्टर अनिकेत अशोक, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद भटनागर, जिला रोजगार अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने स्कूल और स्कूल परिसर की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया और कहा कि बरसात के दिनों में विषैले जीवों का खतरा बना रहता है। इससे बचाव के लिए सतर्कता बरतते हुए परिसर को स्वच्छ और सुंदर रखे। आपात स्थिति में तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाएं और उच्चाधिकारियों की इसकी सूचना दें। कलेक्टर ने स्कूल संबंधी गतिविधियों विनोबा एप पर दर्ज करने और लगातार अपडेट रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने युक्तियुक्त के उपरांत पदभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

स्कूलों की नियमित साफ-सफाई कराने के लिए किया निर्देशित

कलेक्टर व्यास ने शाला प्रवेश उत्सव के संबंध में कहा कि इसका आयोजन शासन के निर्देश का पालन करते हुए करें। इसके साथ ही उन्होंने नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल वितरण, खेल सामग्री वितरण के संबंध में जानकारी ली और शासन के तय मापदंडों का पालन करते हुए वितरण के निर्देश दिए।

इसके अलावा कलेक्टर रोहित व्यास ने लंबित पेंशन प्रकरणों, निलंबन और विभागीय जांच की जानकारी ली और तय समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकीय कार्य के साथ मल्टी लेवल मार्केंटिग कार्य करने वाले और मद्यपान कर स्कूल आने शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

स्कूलों में किए पौध रोपण की ली जानकारी

कलेक्टर व्यास ने अधिक छात्र दर्ज संख्या वाले विद्यालय जहां एलपीजी गैस का उपयोग भोजन बनाने में नहीं हो रहा है वहां जल्द इसे लागू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम के तहत स्कूलों में पौधारोपण की जानकारी ली और इसे प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पौधे के साथ ट्री गार्ड भी लगाएं, ताकि इसकी सुरक्षा हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिक्षा के अधिकार के नियमानुसार गरीबों बच्चों को निजी विद्यालयों में एडमिशन कराना सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण-पत्र के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

Published on:
12 Jul 2025 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर