जशपुर नगर

मां तुम मुझे चोर समझती हो…यह कहकर बेटे ने जमकर पीटा, खून से लथपथ पिता पहुंचा थाना

Jashpur Crime News: तुम मुझे चोर समझती हो, कह कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी मां की पिटाई करने लगा, तब इसके पिता बीच बचाव करने लगे तो...

less than 1 minute read

CG Crime News: कुनकुरी जिले के ग्राम कंडोरा में घर का धान बेचकर शराब पीने से मना करने पर अपने माता-पिता की पिटाई करने वाले कलयुगी बेटे के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कण्डोरा महोतपारा निवासी रामदास राम का छोटा बेटा बिलेश्वर राम उर्फ बिल्लू शराब पीने का आदि है, वह आए दिन नशे की हालत जमीन को लेकर अपने माता पिता से झगड़ा विवाद करता है। इस बीच गुरुवार की सुबह रामदास अपनी बकरियों को चराने गया था, वहीं उसकी पत्नी सुखवारो बाई बस्ती के तरफ गई थी। घर में उसका बेटा मौजूद था लेकिन दोपहर करीब 12 बजे जब रामदास वापस आया तो देखा की घर में रखा एक बोरी धान गायब था, जिसे बिलेश्वर उर्फ बिल्लू ले गया होगा, सोच कर देर शाम करीब 7:00 बजे बिलेश्वर घर आया तो उसकी मां पूछी की घर में रखा धान की बोरी को कौन ले गया है।

यह सुनकर बिलेश्वर अपनी मां के ऊपर भड़क गया और कहा की तुम मुझे चोर समझती हो, कह कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी मां की पिटाई करने लगा, तब इसके पिता बीच बचाव करने लगे तो, आरोपी ने पास में रखे लकड़ी के डंडे उठाकर अपने पिता के सिर पर हमला कर दिया। इससे गंभीर चोट लगने से रामदास के सिर से खून निकलने लगा। बाद में रामदास की रिपोर्ट पर कुनकुरी पुलिस ने आरोपी बिल्लु उर्फ बिलेशवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

Published on:
06 May 2024 04:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर