जशपुर

9 पत्नियों ने छोड़ा साथ! 10वीं के भागने से ही मार डाला, जानें पति को छोड़ने की वजह..

CG Crime News: जशपुर जिले के पहाड़ी कोरवा युवक ने एक के बाद एक 9 शादियां की लेकिन सभी ने साथ छोड़ दिया। हाल ही में उसने 10वीं शादी की थी।

less than 1 minute read
Apr 22, 2025

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पहाड़ी कोरवा युवक ने एक के बाद एक 9 शादियां की लेकिन सभी ने साथ छोड़ दिया। हाल ही में उसने 10वीं शादी की थी। लेकिन उसे शक था कि यह पत्नी भी उसे छोड़कर भाग जाएगी। इससे पहले ही उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना सुलेसा गांव की है। 38 वर्षीय ढुला राम अब तक 9 शादियां कर चुका था, पर हर बार यही हुआ कि कुछ समय बाद पत्नी छोड़कर चली गई।

CG Crime News: बेहरहमी से की 10वीं पत्नी की हत्या

हाल ही में उसने 10वीं शादी की थी। पुलिस के मुताबिक, घटना से कुछ दिन पहले पत्नी घर से 7 किलो चावल, दो साड़ी और थोड़ा-सा तेल चोरी कर भागने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान ढुला राम ने उसे पकड़ लिया और गुस्से में आकर उसे जंगल ले गया। वहां पत्थर से बेरहमी से उसकी हत्या कर दी और शव को पत्तों से ढककर फरार हो गया।

हत्या के चार दिन बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव बरामद कर पूछताछ शुरू की। शक के आधार पर ढुला राम को हिरासत में लिया गया। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। बता दें कि पहाड़ी कोरबा जनजाति विशेष पिछड़ी जनजाति है। इनमें बहुविवाह प्रथा चलन में हैं।

Updated on:
22 Apr 2025 09:19 am
Published on:
22 Apr 2025 09:18 am
Also Read
View All

अगली खबर