जशपुर

बिना वीजा और पासपोर्ट के पकड़ा गया नाईजीरिया मूल का नागरिक, जानें पूरा मामला…

Jashpur News: पुलिस की पूछताछ और जांच के बाद उसे बिना वैध वीजा और पासपोर्ट के पए जाने पर विधिवत कार्रवाई करते हुए रिमांड पर जेल दाखिल किया है।

2 min read
May 31, 2025
बिना वीजा और पासपोर्ट के पकड़ा गया नाईजीरिया मूल का नागरिक(photo-unsplash)

Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे 43 पर जशपुर के गम्हरिया के समीप स्कूटी पर जा रहे एक नाईजीरिया मूल के व्यक्ति को पहले हिरासत में लिया फिर पुलिस की पूछताछ और जांच के बाद उसे बिना वैध वीजा और पासपोर्ट के पए जाने पर विधिवत कार्रवाई करते हुए रिमांड पर जेल दाखिल किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिले के एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि, पकड़े गए नाईजीरिया मूल के व्यक्ति से पूछताछ में जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार वह मुंबई में रहकर घोड़ा खरीदने बेचने का काम करता है। इस व्यक्ति का जशपुर की महिला जो मुबई में रहकर काम करती है, से इसका कथित रूप से प्रेम संबंध था और उससे शादी करने के सिलसिले में जशपुर जिले के दुलदुला ब्लॉक के खूंटीटोली में महिला के गांव में आया हुआ था।

Jashpur News: नाईजीरिया मूल का नागरिक गिरफ्तार

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 मई को रात्रि करीबन 08:00 बजे सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाइवे 43 में गम्हरिया गर्ग उद्यान के पास एक काले रंग की स्कूटी क्रमांक सीजी 14 एमटी ७848 में दो व्यक्ति घूम रहे हैं। जिसमें से एक व्यक्ति नाइजीरियन मूल का प्रतीत होता है, इस पर सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस की एक टीम सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल मौके पर पहुंची और गम्हरिया में गर्ग उद्यान के पास उक्त संदेहियों को रोककर पूछताछ की गई।

स्कूटी चालक ने अपना नाम राहुल खलखो उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कस्तूरा खूंटीटोली थाना दुलदुला का होना बताया। दूसरा व्यक्ति जो कि अफ्रीकन मूल का प्रतीत हो रहा था, उसने अपना नाम गैरी, पिता इकवाबोर, उम्र 46 वर्ष, निवासी इंडम्बो ऑफ साकपोड़ा रोड, बैनी सिटी नाइजीरिया अफ्रीका का होना बतायाए। पुलिस ने जब उससे वीजा पासपोर्ट व अन्य पहचान संबंधी दस्तावेजों की मांग की, तो उसके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका, जिस पर पुलिस को संदेह होने पर उक्त विदेशी नाइजीरियन मूल के व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर वापस थाना लाया गया।

पुलिस कार्रवाई के बाद भेजा गया जेल

पुलिस के द्वारा अवैध रूप से बिना वीजा पासपोर्ट के भारत में घूमने के लिए, सिटी कोतवाली जशपुर में विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। पुलिस के द्वारा अवैध रूप से बिना वीजा और पासपोर्ट के जशपुर में घूमने पर नाइजीरियन मूल के विदेशी नागरिक गैरी पिता इकवाबोर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

जशपुर पुलिस की पूछताछ पर उक्त नाइजीरियन व उसके साथ घूम रहे कस्तूरा खूंटीटोली निवासी युवक ने बताया कि उक्त नाइजीरियन व उसकी एक महिला रिश्तेदार जो कि मुंबई में रहती है, दोनो मित्र हैं और व उसकी महिला रिश्तेदार के द्वारा ही उक्त नाइजीरियन मूल के निवासी को गांव घुमाने के लिए लाया गया था। जिसके संबंध में पुलिस की जांच जारी है।

जशपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा की जशपुर में विदेशी नागरिक पाए जाने से उसके खिलाफ संबंधित धारा कायम कर कार्यवाही की गई है, लेकिन जिस परिवार में आकर वह रह रहा था, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी। मै आम जनता से अपील करता हूं कि आपके पास या क्षेत्र में कोई भी विदेशी नागरिक आता है तो फार्म नंबर सी भरकर पुलिस को अवश्य सूचित करें।

Published on:
31 May 2025 04:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर