ट्रैफिक समस्या के समाधान हेतु जौनपुर शहर के बाहर चारो तरफ रिंग रोड बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। रिंग रोड बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करके और धन आवंटन करके कार्य शुरू कराने हेतु जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं महाराष्ट्र राज्य के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने निवेदन किया था।
जनपद जौनपुर के क्षेत्रवासियों की बहूप्रतिष्ठित मांग पूरी हो गई है। ट्रैफिक समस्या के समाधान हेतु जौनपुर शहर के बाहर चारो तरफ रिंग रोड बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। रिंग रोड बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करके और धन आवंटन करके कार्य शुरू कराने हेतु जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं महाराष्ट्र राज्य के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने निवेदन किया था।
कृपाशंकर सिंह पिछले महीने जून में भी रिंग रोड के कार्यों समेत विभिन्न विकास संबंधी कार्यों को लेकर मंत्री नितिन गडकरी से भेंट किए थे। जिस पर नितिन गडकरी (केंद्रीय कैबिनेट मंत्री - सड़क परिवहन एवं राजमार्ग) ने स्वीकृति प्रदान करके धन आवंटित करके रिंग रोड बनवाने के कार्य को शुरू करवा दिया है।
कृपाशंकर सिंह ने कहा कि रिंग रोड के बन जाने से जनपद जौनपुर की ट्रैफिक समस्या से निजात मिलने के साथ एक जनपद से दूसरे विभिन्न जनपदो में जाने वाले लोगो को आवागमन में सरलता सुगमता मिलेंगी। रिंग रोड के किनारे जौनपुर शहर का विस्तारीकरण भी होगा साथ ही रिंग रोड बनने से व्यवसाय और रोजगार को भी बड़े पैमाने पर बढ़ावा मिलेगा। जौनपुर विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। इसलिए जौनपुर वासियों की बहूप्रतिष्ठित मांग को पुरा करने के लिए नितिन गडकरी को हम सभी जौनपुर वासियों की तरफ से हृदय पूर्वक धन्यवाद एवं आभार।
जौनपुर के सर्वांगीण विकास हेतु केंद्र सरकार और राज्य सरकार से प्रयास करके बड़ी बड़ी योजनाओं को लाने का कार्य हमेशा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं महाराष्ट्र राज्य के पूर्व गृह राज्य मंत्री माननीय श्री कृपाशंकर सिंह जी जारी रखेंगे।