Jaunpur Accident: छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालु अयोध्या दर्शन कर वाराणसी जा रहे थे। जौनपुर के सीहीपुर में उनकी बस ट्रेलर से भिड़ गई। हादसे में 4 की मौत हो गई है। जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Jaunpur Accident: जौनपुर जिले में रविवार की भोर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं की बस ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि चार श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त समाचार के मुताबिक छत्तीसगढ़ से करीब 50 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन के बाद सभी बस से वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर जा रहे थे। देर रात लगभग तीन बजे जब बस लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर के पास ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान बस सीधे उससे जाकर टकराई गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। कई श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए। अचानक हुए इस हादसे ने श्रद्धालुओं के परिवारों में मातम फैला दिया है। जिनके प्रियजन कल तक मंदिरों में दर्शन कर रहे थे। आज वे अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चार श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। जबकि नौ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।
जौनपुर पुलिस के अनुसार हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हुई है। सभी मृतक और घायल छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रेलर चालक के भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।