साहब... हम इस योजना के लायक नहीं हैं कि सरकार के मुफ्त के गेहूं पर अपना हक जता लें। हमें आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से निष्कासित करें, हमारा इस पर कोई हक नहीं।
चंद्रेश शर्मा/भवानीमंडी। साहब… हम इस योजना के लायक नहीं हैं कि सरकार के मुफ्त के गेहूं पर अपना हक जता लें। हमें आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से निष्कासित करें, हमारा इस पर कोई हक नहीं। ऐसा कुछ कह कर सक्षम लोग खाद्य सुरक्षा योजना से नाम हटवा रहे हैं। जिले के करीब 100 राशनकार्ड धारक परिवारों ने सक्षम होने पर पहल करते हुए खुद को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से नाम वापस लेने का आग्रह किया है।
जिला रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत गिव अप अभियान चल रहा है। इसमें खुद लोगों को स्वेच्छा से योजना के नाम वापस लेने का अवसर दिया गया है। इसके तहत जिले में अब तक करीब 100 से अधिक राशनकार्ड धारकों के सदस्यों ने योजना से हटने के आवेदन दिए हैं। इसके बाद इन लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से निष्कासन करने की कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान 31 जनवरी तक जारी रहेगा।
सहायक प्रोग्रामर अखलेश नागर ने बताया कि गिव अप अभियान में ऐसे व्यक्ति परिवार जिसमें कोई आयकरदाता हो, परिवार का सदस्य सरकारी, अर्द्धसरकारी, स्वायत्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी हो, एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो, परिवार में किसी सदस्य के पास चौपहिया वाहन हो (ट्रैक्टर जैसे जीविकोपार्जन में लगे वाहन छोड़कर), उन्हें अपने क्षेत्र में संबंधित उचित मूल्य दुकानों पर नाम हटाने के लिए आवेदन पत्र भरकर देना होगा। उपभोक्ताओं की ओर से स्वेच्छा से योजना से नाम हटाने के लिए भरे गए फॉर्म के आधार पर सक्षम प्राधिकृत अधिकारी के स्तर से नाम हटाए जा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में सरकार के पास अपात्र लोगों के नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़े होने की शिकायतें पहुंच रही थी। इनके इस योजना से जुड़े होने के कारण पात्र लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे थे। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस बार ये कदम उठाया है। ताकि अपात्रों के नाम सूची से हटाकर पात्र लोगों के जोड़ें जाएं ताकि वे सरकार की योजना का लाभ उठा सकें।
गिव अप अभियान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित सक्षम परिवार अपना नाम स्वेच्छा से 31 जनवरी 2025 तक हटवा सकते हैं। एसडीएम छत्रपाल सिंह चौधारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सक्षम परिवारों की ओर से निर्धारित समयावधि में स्वेच्छा से अपना नाम नहीं हटवाने पर अपात्र परिवारों से दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
प्रवर्तन निरीक्षण विनोद कुमार खींची ने बताया कि गिव अप अभियान के तहत अपने क्षेत्र के उचित मूल्य दुकानदार के पास स्वेच्छा से गिव अप के लिए निर्धारित फॉर्म मिलेगा। इसे वहीं पर भरकर जमा करवाना होगा। यह फार्म 31 जनवरी तक जमा करवाना होगा। गिव अप अभियान के तहत स्वेच्छा से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा लाभ त्याग के लिए प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पोस्टर एवं फ्लैक्स प्रिंट करवाकर प्रदर्शित करवाए जा रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाई जा सके।
अभी समय रहते हुए अपात्र राशन कार्डधारी अपना नाम स्वयं ही कटवा लें, नहीं तो उनके खिलाफ कार्यवाही कर वसूली भी कि जाएगी।
छत्रपाल सिह चौधरी, एसडीएम भवानीमंडी