झालावाड़

Video: छापी बांध में पानी की आवक, 6 गेट खोले

राजस्थान के झालावाड़ जिले के भालता क्षेत्र मध्यप्रदेश और छापी बांध कैचमेंट एरिया में 11 सितंबर को मूसलाधार बारिश के बाद लबालब पानी भर गया है।

less than 1 minute read

राजस्थान के झालावाड़ जिले के भालता क्षेत्र मध्यप्रदेश और छापी बांध कैचमेंट एरिया में 11 सितंबर को मूसलाधार बारिश के बाद लबालब पानी भर गया है। छापी बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में पानी की आवक अभी भी जारी है। जिसके चलते बुधवार सुबह बाँध के 6 गेट को 8 मीटर ऊंचाई तक खोलकर 21946 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। सुबह 6 बजे 2 गेट ,बाद में 4 ओर अब 6 गेट खोलकर जल निकासी की गई और अभी भी जारी है।

देखें वीडियो : -

सितंबर में गेट खुलने की उमीद

इस बार फिर खानपुर कस्बे समेत 12 गांवों की अमृतधारा समेत 10 पंचायतों की करीब 10 हजार हैक्टेयर भूमि को सिंचित करने वाला किसानों की लाइफलाइन भीमसागर बांध अपनी भराव क्षमता से मात्र 3 फ़ीट खाली है। गत वर्ष 16 सितंबर 2023 को एक गेट खुला था और इस बार भी सितंबर में गेट खुलने की उमीद जगी है। बांध के एईएन मुकेश मालव ने बताया कि कैचमेंट क्षेत्र में हो रही बारिश से बांध में आवक हो रही है। इस वक्त 1009 पर जलस्तर बना हुआ है। बांध के गेट 1012 होने के बाद खोले जाएंगे। जिला प्रशासन के साथ जल संसाधन विभाग के जेईएन आकाश मेहरा, रविदत्त पालीवाल, बांध स्थल पर मुकेश सुमन, जीतमल सुमन समेत अन्य कार्मिक मौजूद है।

Updated on:
24 Oct 2024 10:21 pm
Published on:
11 Sept 2024 02:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर