अस्पताल में भर्ती घायल 57 वर्षीय कमलाबाई ने बताया कि गांव सलावद निवासी उसके भतीजे देवकरण का सुकेत निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। करीब
झालरापाटन के सदर थाना क्षेत्र के गांव बाली में सोमवार देर रात प्रेम प्रसंग के चलते हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया जिसमें एक वृद्धा घायल हो गई। जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
अस्पताल में भर्ती घायल 57 वर्षीय कमलाबाई ने बताया कि गांव सलावद निवासी उसके भतीजे देवकरण का सुकेत निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। करीब तीन-चार दिन पहले दोनों घर से भाग गए। इसके बाद से ही युवती के पिता उसकी तलाश कर रहे हैं।
रात को करीब 12 बजे युवती के पिता कुछ लोगों को साथ लेकर उसकी तलाश करने के लिए उनके घर आए। जब युवती उनको यहां नहीं मिली तो उन लोगों ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें वह घायल हो गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग एकत्र हो गए जिन्हें देखकर वे सभी कार में बैठकर फरार हो गए।
गांव के लोगों ने सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने वृद्धा के बयान लेकर उसके पति भंवरलाल की रिपोर्ट पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।