Monsoon 2024: राजस्थान में मानसून जमकर बारिश करा रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश भी हो सकती है।
Extremely Heavy Rain Warning: राजस्थान में मानसून मेहरबान है। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में 4 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने बारां, झालावाड़ और कोटा के लिए ये बड़ा अलर्ट जारी किया है। दरअसल पूर्वी पाकिस्तान इलाके में सक्रिय कम वायुदाब क्षेत्र के कारण सीमावर्ती जिलों में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय हो रहा है। वहीं अगले 24 घंटे में दक्षिण पश्चिमी जिलों में कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
आज दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालोर व आसपास के जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर डीप डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है। इसके आगामी 48 घंटों में मध्यप्रदेश से होते हुए पूर्वी राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की संभावना है।इसके प्रभाव से आज कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार 4-5 अगस्त को इस तंत्र का राज्य में सर्वाधिक प्रभाव रहने तथा अधिकांश भागों में मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। 4 अगस्त को कोटा संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 5-6 अगस्त को उदयपुर, अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश व कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है।