झालावाड़

Heavy Rain Alert: बारां-झालावाड़ समेत राजस्थान के 28 जिलों में आया मौसम विभाग का अलर्ट, जानें 16-17-18-19 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?

Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने आज राजस्थान के बारां-झालावाड़ जिले समेत 28 जिलों में अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है।

2 min read
राजस्थान में भारी बारिश (फोटो: पत्रिका)

16 To 19 July Weather Update: भारी बारिश का दौर जल्द ही कम होने वाला है इस से पहले ही मौसम विभाग ने आज के लिए कुल 28 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि कल से मौसम की गतिविधियों में कमी आ जाएगी। मानसून की बारिश ने पिछले 2 दिन में कई जिलों में लोगों के हाल-बेहाल कर दिए थे। घरों-दुकानों समेत स्कूलों और मंदिरों में भी पानी घुस गया था। कई लोगों के बहने और करंट से मरने की भी सूचना आई है।

ये भी पढ़ें

बीसलपुर की झोली में मानसून का तोहफ़ा, दो दिन में बूंदों ने रचा चमत्कार, डेम अब छलकने से इतना दूर

आज इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने आज 2 जिलों बारां और झालावाड़ में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अति भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की प्रबल संभावना जताई है। वहीं 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्री गंगानगर में कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है।

17 जुलाई को ऐसा रहेगा मौसम

वहीं कल के लिए मौसम विभाग ने 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए बारां, झालावाड़, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में कहीं-कहीं भारी बारिश तो कहीं मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है।

18 जुलाई को 27 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 18 जुलाई को बारां, झालावाड़, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही 19 जुलाई को किसी भी जिले में कोई अलर्ट नहीं है यानी IMD ने किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather: अगले 3 घंटे इन 13 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अलर्ट

Updated on:
16 Jul 2025 11:24 am
Published on:
16 Jul 2025 10:31 am
Also Read
View All

अगली खबर