झांसी

Jhansi News: कुएं में डूबे दो दोस्तों में से एक की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के मढ़िया महादेव मंदिर के पीछे बने कुएं में दो युवक नहाने के दौरान डूब गए।

less than 1 minute read
Jun 09, 2024
कुएं में डूबने से की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

रविवार दोपहर, झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के मढ़िया महादेव मंदिर के पीछे बने कुएं में दो युवक डूब गए। वे अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गए थे। जब वे गहराई में डूबने लगे तो उनके साथी चिल्लाने लगे।

ये है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो दोस्त अपने अन्य साथियों के साथ कुएं में नहाने गए थे। जब वे गहराई में डूबने लगे तो उनके साथी चिल्लाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।

एक की मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद एक युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन उसे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं, दूसरे युवक को बाहर निकालने का प्रयास अभी भी जारी है। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान कर ली है और उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर