Car Collided With Dumper: हादसे में कार में सवार नयासर निवासी 33 वर्षीय राजकुमार पुत्र दयाराम मीणा, नेता की ढाणी निवासी 35 वर्षीय विकास पुत्र मातूराम कुमावत और 34 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र रामकरण कुमावत घायल हो गए।
Rajasthan Accident News: झुंझुनूं के सदर थानाक्षेत्र के गांव दोरासर में उदयपुरवाटी-झुंझुनूं सड़क मार्ग पर बुधवार रात झुंझुनूं से लौट रहे 3 दोस्तों की कार डंपर के पीछे घुसने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायलों को जयपुर रैफर किया गया है। एएसआई आशुतोष ने बताया कि बुधवार रात कार में सवार तीन दोस्त उदयपुरवाटी की तरफ से झुंझुनूं लौट रहे थे कि दोरासर गांव के बस स्टैंड के नजदीक आगे चल रहे डंपर से जा टकराई।
हादसे में कार में सवार नयासर निवासी 33 वर्षीय राजकुमार पुत्र दयाराम मीणा, नेता की ढाणी निवासी 35 वर्षीय विकास पुत्र मातूराम कुमावत और 34 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र रामकरण कुमावत घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने नयासर निवाासी राजकुमार मीणा को मृत घोषित कर दिया। जबकि नेता की ढाणी निवासी विकास व वीरेंद्र के गंभीर घायल होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया। राजकुमार का शव बीडीकेे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा जाएगा।
हादसे में जान गंवा चुका युवक राजकुमार घरवालों को सीकर में किसी मीटिंग में शामिल होने की बोलकर गया था। मृतक की शादी 2021 में हुई थी। पत्नी गृहिणी है और इनके दो साल की बच्ची भी है। वहीं, घायल वीरेंद्र 22 अगस्त को ही विदेश से आया।