झुंझुनू

Rajasthan Accident: घरवालों को मीटिंग का बहाना लेकर घर से निकले युवक की मौत, डंपर में जा घुसी 3 दोस्तों की कार

Car Collided With Dumper: हादसे में कार में सवार नयासर निवासी 33 वर्षीय राजकुमार पुत्र दयाराम मीणा, नेता की ढाणी निवासी 35 वर्षीय विकास पुत्र मातूराम कुमावत और 34 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र रामकरण कुमावत घायल हो गए।

less than 1 minute read
Aug 29, 2024

Rajasthan Accident News: झुंझुनूं के सदर थानाक्षेत्र के गांव दोरासर में उदयपुरवाटी-झुंझुनूं सड़क मार्ग पर बुधवार रात झुंझुनूं से लौट रहे 3 दोस्तों की कार डंपर के पीछे घुसने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर घायलों को जयपुर रैफर किया गया है। एएसआई आशुतोष ने बताया कि बुधवार रात कार में सवार तीन दोस्त उदयपुरवाटी की तरफ से झुंझुनूं लौट रहे थे कि दोरासर गांव के बस स्टैंड के नजदीक आगे चल रहे डंपर से जा टकराई।

हादसे में कार में सवार नयासर निवासी 33 वर्षीय राजकुमार पुत्र दयाराम मीणा, नेता की ढाणी निवासी 35 वर्षीय विकास पुत्र मातूराम कुमावत और 34 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र रामकरण कुमावत घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने नयासर निवाासी राजकुमार मीणा को मृत घोषित कर दिया। जबकि नेता की ढाणी निवासी विकास व वीरेंद्र के गंभीर घायल होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया। राजकुमार का शव बीडीकेे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें

Online Payment: ऑनलाइन पेमेंट से व्यापार में हो रही बढ़ोत्तरी, समय की हो रही बचत, बैंकों में घटी भीड़…

सीकर में मीटिंग की बोलकर गया था मृतक

हादसे में जान गंवा चुका युवक राजकुमार घरवालों को सीकर में किसी मीटिंग में शामिल होने की बोलकर गया था। मृतक की शादी 2021 में हुई थी। पत्नी गृहिणी है और इनके दो साल की बच्ची भी है। वहीं, घायल वीरेंद्र 22 अगस्त को ही विदेश से आया।

Updated on:
25 Oct 2024 10:01 am
Published on:
29 Aug 2024 02:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर