Rajasthan News: झुंझुनूं के इस्माइलपुर गांव में 6 साल का मासूम खेलते-खेलते पाइप फैक्ट्री की खुली टंकी में गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय माता-पिता फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे थे।
Child Dies After Drowning In Tank At Pipe Factory: राजस्थान के चिड़ावा के इस्माइलपुर गांव में एक दर्दनाक हादसे में 6 साल के मासूम दीपू की मौत हो गई। बुधवार सुबह यह हादसा उस समय हुआ जब मासूम फैक्ट्री परिसर में खेलते हुए खुली पानी की टंकी में गिर गया। हादसे के वक्त उसके माता-पिता फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे थे।
दीपू के पिता गजानंद मूल रूप से टोंक निवासी हैं और करीब दो महीने पहले रोज़गार की तलाश में इस्माइलपुर की एक पाइप फैक्ट्री में आए थे। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ फैक्ट्री परिसर के पास ही रह रहे थे। बुधवार को रोज की तरह माता-पिता काम में व्यस्त थे और दीपू फैक्ट्री के अंदर ही खेल रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फैक्ट्री में तैयार पाइपों को ठंडा करने के लिए एक खुली पानी की टंकी बनी हुई है जिसकी गहराई 8 से 10 फीट है। इसी टंकी के पास खेलते हुए दीपू का पैर फिसला और वह उसमें गिर गया। काफी देर बाद जब पिता ने दीपू को ढूंढा तो उसका शव टंकी में तैरता हुआ मिला।
दीपू को तुरंत चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां-पिता का विलाप हर किसी की आंखें नम कर गया।