जमजम अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर और वार्ड भी बने हुए पाए गए। अस्पताल में ही मेडिकल स्टोर भी था। कोई एलोपैथिक चिकित्सक नहीं मिला जबकि नियमानुसार अस्पताल में एलोपैथिक चिकित्सक का होना जरूरी होता है। अस्पताल के रजिस्टर में रोगियों के नाम भी इंद्राज मिले हैं। टीम ने रजिस्टर को जब्त कर लिया है।
झुंझुनूं शहर के दीनदयाल नगर में अफसाना जोहड़ के पास जमजम अस्पताल बिना चिकित्सकों के ही चल रहा है। अस्पताल में चिकित्सकों की बजाए नर्सिंगकर्मी ही रोगियों का इलाज कर दवा दे रहे हैं। यह मामला सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग व सहायक औषधी नियंत्रक विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अस्पताल से उपकरण व कागजात जब्त किए। मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवाओं को सीज गया। अस्पताल संचालक एवं नर्सिंगकर्मी इमरान व उसके भाई इकराम तथा एएनएम सुमन को कोतवाली पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि बिना चिकित्सकों के अस्पताल चलने की सूचना मिलने पर शुक्रवार शाम को कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे। अस्पताल का संचालन नयासर गांव का इमरान कर रहा था। टीम को अस्पताल बिना एलोपैथिक चिकित्सक के चलता मिला। अस्पताल संचालक बीएससी नर्सिंगकर्मी इमरान व एएनएम सुमन अस्पताल में रोगियों को देख रहे थे और दवा दे रहे थे। इस पर टीम ने ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत कार्रवाई की।
जमजम अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर और वार्ड भी बने हुए पाए गए। अस्पताल में ही मेडिकल स्टोर भी था। कोई एलोपैथिक चिकित्सक नहीं मिला जबकि नियमानुसार अस्पताल में एलोपैथिक चिकित्सक का होना जरूरी होता है। अस्पताल के रजिस्टर में रोगियों के नाम भी इंद्राज मिले हैं। टीम ने रजिस्टर को जब्त कर लिया है।
: अस्पताल कितने दिन से चल रहा था?
: रेकॉर्ड के अनुसार 2021 तक अस्पताल में चिकित्सक थे। इसके बाद से अब तक बिना चिकित्सकों के ही चल रहा था।
: अस्पताल संचालक इमरान कौन है?
: इमरान नर्सिंगकर्मी है और वही अस्पताल चला रहा था।
:अस्पताल में कितना स्टाफ है?
: अस्पताल में दो का ही स्टाफ है। नर्सिंगकर्मी इमरान व एएनएम सुमन के अलावा कोई नहीं।
: अब तक कितने रोगी देख चुके हैं?
: अस्पताल का रेकॉर्ड जब्त किया है। इसकी जांच की जा रही है।
: इतने दिन से बिना चिकित्सकों के अस्पताल चल रहा था। कार्रवाई क्यों नहीं की गई ?
: गुपचुप तरीके से अस्पताल चल रहा था। इसकी सूचना नहीं थी। सूचना लगते ही कार्रवाई की गई है।
: कार्रवाई के तहत क्या किया गया?
: अस्पताल के बाहर संचालित मेडिकल स्टोर से दवाइयों को जब्त किया गया है। इसके अलावा अन्य मेडिकल उपकरण जब्त किए गए हैं।
: क्या अस्पताल में ऑपरेशन किए जाते हैं?
: यह जांच का विषय है। छोटे से अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर बना हुआ है और वार्ड भी है।
: बीएससी नर्सिंगकर्मी व एएनएम क्या मरीज देखते मिले?
: हां, दोनों मरीज देख रहे थे और दवा भी दे रहे थे। वहां पर रजिस्टर भी मिला है। जिसमें मरीजों के नाम मिले हैं।
: अब आगे क्या कार्रवाई होगी?
: उपकरण व दवा बरामद की हैं। नयासर निवासी अस्पताल संचालक इमरान व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
झुंझुनूं बीसीएमओ की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अस्पताल संचालक इमरान व उसके भाई इकराम से पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच की जा रही है।