झुंझुनू

झुंझुनूं: युवती के ब्लॉक करने से था नाराज, हथियार लोड करते समय खुद को लगी गोली, युवक गिरफ्तार

झुंझुनूं के काकोड़ा में 28 दिसंबर को हुई गोली चलने की घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। जांच में सामने आया कि युवक को गोली किसी और ने नहीं, बल्कि उसने स्वयं चलाई थी।

less than 1 minute read
Jan 01, 2026
फोटो पत्रिका

सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। काकोड़ा में 28 दिसंबर को हुई गोली चलने की घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। जांच में सामने आया कि युवक को गोली किसी और ने नहीं, बल्कि उसने स्वयं चलाई थी। इंस्टाग्राम पर युवती के ब्लॉक किए जाने पर तनावग्रस्त युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया था। इसी दौरान हथियार लोड करते समय अचानक गोली चल गई, जो उसके बाएं हाथ में लग गई। पुलिस ने आरोपी काकोड़ा निवासी अजय उर्फ दीपू (23) पुत्र राजकुमार बावरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

ये भी पढ़ें

श्रीगंगानगर : न्यू ईयर पार्टी के बाद युवक की हत्या, शव को कार में डालकर आरोपी फरार, पुलिस ने घटनास्थल को कब्जे में लिया

तनाव में आया, रची झूठी कहानी

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एक युवती से प्रेम करता था। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवती ने उसे ब्लॉक कर दिया, इससे वह गहरे तनाव में आ गया। इस पर 28 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे आत्महत्या के इरादे से उसने हथियार लोड किया, तभी अचानक गोली चल गई।

दर्द बढ़ने पर उसने जीवन ज्योति एम्बुलेंस को कॉल किया और पुलिस व चिकित्सकों को गुमराह करने के लिए यह झूठी कहानी गढ़ी कि दो युवक आए और गोली मारकर फरार हो गए। घायल को पहले सीएचसी सूरजगढ़ और बाद में बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन उपचार चला। अस्पताल से 31 दिसंबर को डिस्चार्ज होने के बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने पूरा सच कबूल कर लिया।

थैली में छिपाया था हथियार

आरोपी की निशानदेही पर प्लास्टिक की थैली में छिपाया गया अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें

श्रीगंगानगर: न्यू ईयर पार्टी से लौट रहे युवक की दर्दनाक मौत, 9 दिसंबर को हुई थी शादी, पत्नी बोली-उजड़ गई मेरी दुनिया

Published on:
01 Jan 2026 07:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर