झुंझुनू

Rajasthan Roadways: राजस्थान के इन जिलों से दिल्ली तक नई रोडवेज बस सेवा शुरू, कलक्टर-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

चीफ मैनेजर गिरीराज स्वामी ने बताया कि नई बस रोजाना सुबह 10 बजे झुंझुनूं डिपो से रवाना होकर चूरू जाएगी। चूरू से दोपहर 12.20 बजे लौटकर यह बस 2.10 बजे झुंझुनूं से दिल्ली के लिए चलेगी।

less than 1 minute read
Oct 11, 2025
चूरू-झुंझुनूं-दिल्ली के लिए नई रोडवेज बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एसपी व कलक्टर। फोटो- पत्रिका

झुंझुनूं। यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। झुंझुनूं रोडवेज डिपो ने चूरू-झुंझुनूं-दिल्ली के लिए नई बस सेवा शुरू की है। इस नई बस सेवा का शुभारंभ जिला कलक्टर अरुण गर्ग और पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर किया।

डिपो के चीफ मैनेजर गिरीराज स्वामी ने बताया कि नई बस रोजाना सुबह 10 बजे झुंझुनूं डिपो से रवाना होकर चूरू जाएगी। चूरू से दोपहर 12.20 बजे लौटकर यह बस 2.10 बजे झुंझुनूं से दिल्ली के लिए चलेगी। दिल्ली से वापसी रात 1.50 बजे होगी। उन्होंने बताया कि डिपो को हाल ही में चार नई बसें मिली हैं, जिनमें से एक का संचालन शुरू कर दिया गया है, जबकि तीन बसें जल्द पहुंचेंगी। इन बसों को यात्रियों की जरूरत के अनुसार विभिन्न रूटों पर लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ‘मां’ ने रोटियों में मिलाया जहर, 4 बच्चों को खिलाकर खुद खाया, पांचों की मौत

यह वीडियो भी देखें

अब दिल्ली के चार एसी बसों का संचालन

नई बस सेवा शुरू होने से दिल्ली के लिए अब चार एसी बसों का संचालन हो गया है। पहले केवल एक ही बस चलती थी, जिससे यात्रियों को टिकट न मिलने या लंबा इंतजार करने की परेशानी होती थी। अब त्योहारों और भीड़भाड़ के समय में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि बिना एसी की अन्य बसें दिल्ली के लिए संचालित हैं।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Election: राजस्थान में कब होंगे निकाय चुनाव ? मंत्री झाबर सिंह खर्रा का सामने आया बड़ा बयान

Also Read
View All
Rajasthan Crime: ऑस्ट्रेलिया में रचा पति की प्रेमिका की हत्या का षड़यंत्र, 15 लाख की दी थी सुपारी; प्रधानाचार्य पत्नी निकली मास्टरमाइंड

Success Story: मां बनने के बाद भी पीछे नहीं हटी झुंझुनूं की लक्ष्मी… RJS 2025 परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल कर बनीं जज

राजस्थान में यहां हरियाणा बॉर्डर तक बनेगी फोरलेन सड़क और 42 ब्रिज, 5 बाईपास भी होंगे; 2203 करोड़ रुपए मंजूर

Real Hero : आदित्य की सुझबुझ और इंसानियत से बची युवक की जिदंगी, जीप से सामान निकालकर जमीन पर पटका, घायल को ले गया अस्पताल

Jhunjhunu: पूर्व सरपंच का भतीजा चलाता था 100 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री, प्रशासन ने पति के मुर्गी फार्म को कर दिया ध्वस्त

अगली खबर