झुंझुनू

I Love You नहीं बोला तो सिरफिरे ने युवती को मारे चाकू, बाद में खाया विषाक्त

झुंझुनूं जिले के एक गांव में युवक की करतूत, युवती के सिर, गर्दन, कंधे, पेट, पीठ, हाथ और सीने पर चाकू से किए वार, दोनों अस्पताल में भर्ती, युवती की हालत गंभीर

less than 1 minute read

झुंझुनूं। जिले के एक गांव में एक सिरफिरे युवक ने I Love You नहीं बोलने पर युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी युवक ने खुद जहर खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनूं रैफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक प्रमोद कुमार मेघवाल कुछ दिन पहले भी युवती के घर जाकर धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें

बिहार से राजस्थान आया मजदूर… 20 दिन में बना अरब पति, कहा: इतना पैसा आया खाते में, नहीं कर सकता गिनती, देखें वीडियो

जबरन घुसा घर में, विरोध पर भागा

जानकारी के अनुसार युवती उस समय घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपी घर में घुस आया और जबरदस्ती करने का प्रयास किया। पीड़िता के विरोध और शोर मचाने की चेतावनी देने पर आरोपी वहां से चला गया।

रास्ते में रोका और किया चाकू से हमला

कुछ समय बाद जब युवती अपने पिता के लिए खेत में खाना लेकर जा रही थी, तो रास्ते में आरोपी ने रोक लिया। वह बातचीत के लिए दबाव डालने लगा। मना करने पर आरोपी ने अचानक चाकू निकालकर युवती की गर्दन पर रख दिया और फिर सिर, गर्दन, कंधे, पेट, पीठ, हाथ और सीने पर कई वार कर दिए। युवती की चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर उसे बचाया। वहीं, घटना के बाद आरोपी ने भी मौके पर ही विषाक्त खा लिया।

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मोबाइल एफएसएल टीम सीकर व एमआईयू चिड़ावा के साथ साक्ष्य जुटाए। युवती के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार इलाज पूर्ण होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

मां बनने की चाहत ने बनाया अपराधी, 70 सीसीटीवी कैमरे से बेनकाब हुई बहनों की साजिश

Published on:
05 Aug 2025 08:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर