झुंझुनू

आबूसर में शुरू होगा पर्यटन मेला, जानें तारीख व ​विशेषता

मेला तीन जनवरी से शुरू होगा। समापन बारह जनवरी को होगा। बच्चों व बड़ों के लिए फूड जोन रहेगा तो चकरी झूले भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

2 min read
Dec 24, 2024
आबूसर पर्यटन मेले की जानकारी देते अ​धिकारी।

जिला प्रशासन, उद्योग केन्द्र व पर्यटन विभाग के सहयोग से राजस्थान के झुंझुनूं जिले के आबूसर गांव में लगने वाले शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में दिन में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता होगी तो शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान हस्तशिल्प के उत्पाद, आचार, बीकानेर की नमकीन, कश्मीर की शाल, लकड़ी के फर्नीचर सहित अनेक प्रकार के उत्पादों की स्टाल सजेंगी। बच्चों व बड़ों के लिए फूड जोन रहेगा तो चकरी झूले भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। मेला तीन जनवरी से शुरू होगा। समापन बारह जनवरी को होगा। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि मेले को इस बार और भी आकर्षक बनाने के प्रयास किए जा रहे है। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

अमृता हाट का भी आयोजन

महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला ने बताया कि मेले के दौरान ही अमृता हाट का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें करीबन 50 महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से स्टॉलें लगाई जाएंगी। इस दौरान उद्योग प्रसार अधिकारी शुभकरण सिंह थालोर, हनुमान प्रसाद जोशी भी उपस्थित रहे।

खेलकूद कार्यक्रम:

मेले में 4 जनवरी को प्रातः 11 बजे से लेमन स्पोन, जलेबी रेस, सेस रेस, 5 जनवरी को प्रातः 11 बजे सितोलिया (महिला) एवं दोपहर 2 बजे रूमाल झपट्टा (महिला), 6 जनवरी को प्रातः 11 बजे हरदडा (पुरुष) दोपहर 12 बजे दादा पोता दौड, 7 को प्रातः 11 बजे महिला तीन टांग दौड एवं दोपहर 12 बजे दादा पोता दौड म्यूजिकल चेयर (महिला/पुरुष) होगी। 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे महिलाओं की मटका दौड एवं दोपहर 2 बजे रस्सा कसी होगी। 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे वालीबॉल प्रतियोगिता , 10 जनवरी को कबड्डी प्रतियोगिता (महिला) का आयोजन किया जाएगा।

सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम:

मेले में 4 जनवरी को सायं 5 बजे से दी सोलो डान्स प्रतियोगिता, 5 को ओपन डान्स-रंगीलो राजस्थान, 6 जनवरी को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार 7 को अन्तर महाविद्यालय सांस्कृति प्रतियोगिता, 8 को महिला अधिकारिता विभाग के सौजन्य से अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता, 9 एवं 10 जनवरी को पर्यटन विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा 11 जनवरी को कवि सम्मेलन होगा।

Published on:
24 Dec 2024 12:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर