Yashwani Dhaka's success story: जो अब राजस्थान की बहू है और सेना में अफसर बनीं हैं। यश्वनी ढाका 19 नवम्बर 2019 को कुलदीप राव की पत्नी बनीं। कुलदीप राव झुंझुनूं जिले के रहने वाले थे और स्क्वाड्रन लीडर थे।
Success Story: जीवन चलने का नाम है, सुख हो…. दुख हो…. संघर्ष हो, चाहे कुछ भी हो लेकिन समय किसी के लिए नहीं रुकता। लेकिन समय की इस चाल में जो जड़ खड़े रहते हैं और लगातार संघर्ष के रास्ते चलते हैं उनको मंजिल जरूर मिलती है। ये कहानी है मूल रूप से मेरठ की रहने वाली यश्वनी ढाका की…..। जो अब राजस्थान की बहू है और सेना में अफसर बनीं हैं।
यश्वनी ढाका 19 नवम्बर 2019 को कुलदीप राव की पत्नी बनीं। कुलदीप राव झुंझुनूं जिले के रहने वाले थे और स्क्वाड्रन लीडर थे। स्क्वाड्रन लीडर की पत्नी होना अपने आप में गर्व की बात थी, लेकिन दो साल बाद ही जीवन बदल गया। साल 2021 दिसम्बर महीने में तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में को-पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव शदीद हो गए। एक पल में परिवार और यश्वनी का जीवन बदल गया।
पति की शहादत के वक्त उनकी पार्थिव देह पर सेना की सेवा की कसम खाने वाली यश्वनी ढाका पूरे जोश और जूनून के साथ जुट गई और इसका उनको परिणाम भी मिला। अब सेना में वे अफसर बनीं हैं। संघर्ष के दौरान परिवार साथ रहा। अब गांव की बहू ने सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन प्राप्त किया है। झुंझुनूं जिले के स्थित घडसाना खुर्द गांव में खुशी का माहौल है।