CISF Constable Recruitment: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल/ड्राइवर पदों के लिए 1124 पदों पर वैकेंसी निकाली है। यहां देखें डिटेल्स
CISF Constable Recruitment: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल/ड्राइवर पदों के लिए 1124 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट sisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
CISF की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 मार्च 2025 है। सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए पात्र होने के लिए इच्छुक आवेदकों की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सीआईएसएफ की इस भर्ती के लिए हर कैंडिडेट्स को पीईटी, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के प्रोसेस से गुजरना होगा। सभी चरण में चुने गए कैंडिडेट्स को ही अंतिम रूप से सेलेक्ट किया जाएगा। CISF में भर्ती के लिए ओएमआर/कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिंदी में होगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही कैंडिडेट्स के पास भारी मोटर वाहन, परिवहन वाहन, हल्के मोटर वाहन और गियर वाली मोटरसाइकिल के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होनी चाहिए।
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं
-होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके यहां रजिस्ट्रेशन कर लें
-इसके बाद लॉगिन करें और फॉर्म भरें
-सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
-कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें
इस भर्ती के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, एससी/एसटी/ईएसएम श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट्स को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।