जॉब्स

Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान बिजली विभाग में निकली 216 पदों पर भर्ती, 20 मार्च है अंतिम तारीख

Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने राज्य की विभिन्न बिजली कंपनियों के लिए टेक्निशियन, ऑपरेटर और प्लांट अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है।

less than 1 minute read
Feb 22, 2025

Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में सरकारी नौकरीकरना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने राज्य की विभिन्न बिजली कंपनियों के लिए टेक्निशियन, ऑपरेटर और प्लांट अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। पदों की संख्या 216 है। ये भर्तियां RVUN और JVVN के लिए निकाली गई हैं।

कब तक कर सकते हैं आवेदन 

इस भर्ती के लिए 21 फरवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मार्च 2025 है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, energy.rajasthan.gov.in

पदों का विवरण

आरवीयूएन बिजली कंपनी मेंभर्ती- 150 पद

-पद - टेक्नीशियन - III (ITI)

-ऑपरेटर - III (ITI)

-प्लांट अटेंडेंट - III (ITI)

योग्यता 

ग्रुप I - इलेक्ट्रिशियन / पावर इलेक्ट्रिशयन / वायरमैन

ग्रुप II - इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / कंप्यूटर ऑपरेटर एंडएं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)

ग्रुप III - बॉयलर अटेंडेंट / स्टीम टर्बाइन कम ऑग्जीलर प्लांट ऑपरेटर

ग्रुप IV - वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) / फिटर

जेवीवीएन बिजली कंपनी में भर्ती - 60 पद

टेक्नीशियन - III (ITI)

योग्यता - इलेक्ट्रिशियन / पावर इलेक्ट्रिशियन / वायरमैन / लाइनमैन / एसबीए

आवेदन शुल्क

इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन फीस के तौर पर अनारक्षित वर्ग को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/बीसी/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी/सहरिया वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। 

Also Read
View All

अगली खबर