RPSC Bharti: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 733 पदों पर भर्ती निकाली है। बेरोजगार युवाओं के लिए ये किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं।
RPSC Bharti: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 733 पदों पर भर्ती निकाली है। बेरोजगार युवाओं के लिए ये किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं। आरपीएससी ने विज्ञापन जारी कर इन पदों के बारे में बताया है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC Bharti) द्वारा सोमवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 के अन्तर्गत राज्य सेवाएं के 346 और अधीनस्थ सेवाएं के 387 कुल 733 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया। इसके अतिरिक्त आयोग द्वारा सहायक मत्स्य विकास अधिकारी के कुल 8 पद हैं। समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रेड के 68 पदों पर भी भर्ती निकाली गई है।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। वहीं इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।