जोधपुर

एम्स के सामने युवक-युवती का हंगामा, महिला एसआइ का गिरेबान पकड़ा

- युवती ने महिला एसआइ से मारपीट की, नाखून से चेहरा नोंचा, शराब की जांच कराने पर नौकरी से हटाने की धमकियां दी

less than 1 minute read
Feb 27, 2025
पुलिस स्टेशन बासनी

जोधपुर.

बासनी थानान्तर्गत एम्स के मुख्य गेट के सामने रात दो बजे एक युगल ने हंगामा किया। पुलिस ने टोका व समझाइश का प्रयास किया तो युवती ने महिला उप निरीक्षक का गिरेबान पकड़ लिया, धक्का मुक्की व मारपीट कर नाखून से चेहरा भी नोंचा। पुलिस ने शराब की जांच के लिए मेडिकल करवाया तो बिफरे युगल ने नौकरी से हटाने की धमकियां दे डाली। पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर युगल को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार मंगलवार रात दो बजे मोटरसाइकिल सवार एक युगल एम्स गेट-3 के सामने मरीज के परिजन व राह चलते लोगों से गाली-गलौच व परेशान कर रहा था। गश्त कर रहे पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। महिला होने पर भगत की कोठी थाने से उप निरीक्षक पदमा शर्मा को मौके पर बुलाया गया। बासनी थाना पुलिस ने युवक की मोटरसाइकिल जब्त कर ली। पुलिस ने नाम व पता पूछा तो युगल विरोध करने लगे। उन्होंने पुलिस व वहां मौजूद लोगों से धक्का मुक्की-मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो युवती ने महिला एसआइ का गिरेबान पकड़ लिया। नाखून से चेहरा नोंचने लग गई। बाद में महिला सिपाही बुलाए गए और काफी मशक्कत के बाद शराब की जांच करवाने के लिए युगल को एम्स ले जाया गया। इसको लेकर भी युगल और आक्रोशित हो गए व नौकरी से हटवाने की धमकियां देने लगे।

मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने मूलत: सिवांची गेट में श्मशान रोड पर भीखा प्याऊ हाल केबीएचबी निवासी मोहम्मद याकूब पुत्र मोहम्मद असलम और मूलत: फालना हाल केबीएचबी निवासी डिम्पल चौहान को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। उन्हें जेल भिजवा दिया गया। उधर, महिला एसआइ की ओर से दर्ज मारपीट व राजकार्य में बाधा डालने वाले मामले में पुलिस ने युगल कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर गिरफ्तार किया।

Published on:
27 Feb 2025 11:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर