जोधपुर

Anita Choudhary Murder : 20 दिन से धरना, दस घंटे मेें मांगों पर सहमति बनी, 21वें दिन अंतिम संस्कार

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से रात तीन बजे धरना स्थल पर मिलने पहुंचे विधायक सियोल व पुलिस कमिश्नर

2 min read
Nov 19, 2024
राज्य सरकार से वार्ता के बाद मागों के संबंध में जानकारी देते हुए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व ओसियां विधायक भैराराम सियोल।

जोधपुर.

ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकाण्ड में 20 दिन से चल रहा गतिरोध आखिरकार मंगलवार को समाप्त हो गया। विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्ति की घोषणा की गई।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीबीआइ की अनुशंसा करने, डीसीपी (पश्चिम) व सरदारपुरा थानाधिकारी को हटाने, राज्य सरकार व जाट-सर्व समाज की ओर से आश्रित को 51 लाख रुपए की सहायता, एक आश्रित को संविदा पर नौकरी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जांच के लिए संभाग स्तरीय कमेटी बनाने पर सहमति बनी। इसके साथ ही धरना समाप्त करने की घोषणा की। इस अवसर पर सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी भी मौजूद रहे।

21वें दिन शव का दाह संस्कार

सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता चौधरी की 28 अक्टूबर की अल-सुबह हत्या की गई थी। उसी दिन शव के छह टुकड़े कर गुलामुद्दीन ने मकान के बाहर जमीन में गाड़ दिए थे। 30 अक्टूबर को पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर शव के टुकड़े बाहर निकाल एम्स मोर्चरी में रखवाए थे। दूसरे दिन से परिजन विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए थे। वे पोस्टमार्टम कराने पर भी राजी नहीं हुए थे। आखिरकार पुलिस ने 13 नवम्बर को परिजन की सहमति के बगैर शव का पोस्टमार्टम कराया था। अब 21वें दिन मांगों पर सहमति बनने के बाद परिजन अंतिम संस्कार को सहमत हुए। देर शाम एम्स मोर्चरी से शव सिवांची गेट श्मशानस्थल ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया।

रात साढ़े तीन बजे पुलिस कमिश्नर व विधायक धरनास्थल पहुंचे

धरने में सोमवार शाम नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शामिल हुए थे। बड़ी संख्या में युवक व ग्रामीण धरनास्थल पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों ने वार्ता कर समझाइश के प्रयास किए। रात तीन बजे विधायक भैराराम सियोल, पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह भी धरना स्थल पहुंचे। सांसद बेनीवाल व विधायक सियोल ने वार्ता के बाद मांगों पर सहमति बनने की जानकारी दी।

Published on:
19 Nov 2024 11:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर