जोधपुर

Jodhpur News: सीएम भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर अफसरों को दी चेतावनी, कहा- समझाने से समझ जाओ…

CM Bhajanlal Sharma in Jodhpur: जोधपुर एयरपोर्ट के वीआईपी लॉन्ज में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली अधिकारियों की रिव्यू बैठक, बोले-पोर्टल पर निगम की काफी शिकायतें आती हैं

2 min read
Sep 18, 2024

CM Bhajanlal Sharma in Jodhpur: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर एयरपोर्ट के वीआईपी लॉन्ज में नगर निगम, जेडीए और पीडब्ल्यूडी, रूडीप सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की रिव्यू बैठक लेते हुए अधिकारियों से कहा, समझाइश का शहर है आप भी समझाने से समझ जाओ…।

दरअसल, मुख्यमंत्री के जोधपुर पहुंचते ही शहर विधायक अतुल भंसाली ने बारिश से क्षतिगस्त हुई सड़कों के लिए फंड की डिमांड रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने कलक्टर गौरव अग्रवाल को सभी विभागों के अधिकारियों को एयरपोर्ट बुलाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री मदन दिलावर जब वापस जयपुर लौटने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने अधिकारियों की पौन घंटे तक रिव्यू बैठक ली। बैठक में उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को कहा, पोर्टल पर निगम की काफी शिकायतें आती हैं। आप लोग कार्यशैली को बदलें।

प्रस्ताव बनाकर भेजाे, बजट की कमी नहीं आएगी

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा, सड़कों को सुधारने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजो। फंड की कमी नहीं आएगी। सरकार हर स्तर पर सड़कों को सुधारने के लिए बजट देगी। उन्होंने कहा कि सड़क के साथ ही नालों और ट्रंक लाइन को सही करने के लिए बजट का प्रस्ताव बनाकर भेजें।

नालों के निर्माण में लें आईआईटी का सहयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि नालों के निर्माण में आईआईटी का सहयोग लें। निगम आईआईटी के प्रोफेसर्स के साथ बैठक कर सारा प्लान तैयार करें और फिर सरकार को भेजें। ताकि नालों की समस्या से शहरवासियों को निजात मिले। मुख्यमंत्री ने जेडीए के अधिकारियों को रिंग रोड का कार्य शुरू करने के लिए कहा। उन्होंने कहा, रिंग रोड से शहर का विकास होता है। जोधपुर निगम, जेडीए, पीडब्ल्यूडी, रूडीप 19 सितंबर को बैठक कर सड़कों का तकमीना तैयार कर राज्य सरकार को भेजेंगे।

जोजरी का प्रस्ताव बनाकर भेजें

सीएम ने कहा, जोजरी को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पूर्व में बजट तैयार किया हुआ है। राज्य सरकार को वापस इसका प्रस्ताव बनाकर भेजें। ताकि आगे की कार्रवाई राज्य सरकार अपने स्तर पर भी कर सके।

Also Read
View All

अगली खबर