Blackout Update: जोधपुर जिला कलक्टर की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि रविवार 11 मई को रात के समय ब्लैकआउट नहीं रहेगा।
जोधपुर । ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर जोधपुर जिला प्रशासन ने नागरिकों को सचेत किया है। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से महत्वपूर्ण सूचना दी गई है। जिला कलक्टर ने बताया कि आज रात में ब्लैकआउट नहीं रहेगा, लेकिन कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं।
जोधपुर जिला कलक्टर की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि रविवार 11 मई को रात के समय ब्लैकआउट नहीं रहेगा, लेकिन जिले के नागरिक बेवजह लाइट जलाने से बचें। कोशिश करें कि कम से कम प्रकाश में अपना काम चलाएं।
जिला प्रशासन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की तरफ से इन चीजों को लेकर सूचना जारी की गई है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिला कलक्टर एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा निर्देशित किया गया है कि वर्तमान परिपेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आज के दिन पूर्व-निर्धारित ब्लैकआउट नहीं होगा।
हालांकि, आपात कालीन परिस्थिति में तत्काल ब्लैकआउट लागू किया जा सकता है। ऐसे में आमजन से अपील है कि एहतियात के तौर पर रात्रि में अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और प्रकाश का उपयोग न्यूनतम रखें। जिला प्रशासन ने जिले के लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।