जोधपुर

Train Ticket: इस तरह करें टिकट बुक, आपके बुजुर्ग माता-पिता को ट्रेन में मिल सकेगी लोअर बर्थ, जानें तरीका

रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित कोचों में विशेष लोअर बर्थ कोटा तय किया है। यह सुविधा केवल अकेले या जोड़े में यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को ही मिलेगी।

less than 1 minute read
Nov 06, 2025
रेलवे ट्रैफिक पर असर... यात्री मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनें रद्द या डायवर्ट, यात्रियों को हो सकती है दिक्कत(photo-patrika)

जोधपुर। रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए लोअर बर्थ (निचली सीट) सुविधा को और सरल बना दिया है। अब सीनियर सिटीजंस को टिकट बुकिंग के दौरान उनकी आयु के आधार पर कंप्यूटर सिस्टम स्वत: लोअर बर्थ आवंटित करेगा। यह सुविधा स्लीपर क्लास, थर्ड एसी और सेकंड एसी कोचों में लागू है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में ‘पुष्पा स्टाइल’ तस्करी का खुलासा: पानी के टैंकर में पकड़ा 1 करोड़ का नशा, पिता-पुत्र समेत 3 गिरफ्तार

अकेले या जोड़े में यात्रा कर रहे सीनियर सिटीजन को सुविधा

जोधपुर मंडल के वरिष्ठ डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि आरक्षित कोचों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष लोअर बर्थ कोटा निर्धारित है। यह सुविधा केवल उन यात्रियों को दी जाती है जो अकेले या जोड़े में यात्रा कर रहे हैं। दो से अधिक लोगों के समूह को यह सुविधा नहीं मिलेगी। यदि किसी वरिष्ठ नागरिक का टिकट किसी वयस्क यात्री के साथ संयुक्त रूप से बना है, तो उसे भी यह सुविधा नहीं दी जाएगी। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों का टिकट अलग से बनाया जाए तो उन्हें लोअर सीट मिल सकती है।

यह वीडियो भी देखें

लोअर बर्थ कोटा का निर्धारण

रेलवे के अनुसार, स्लीपर क्लास में प्रति कोच 6, थर्ड एसी में 4 से 5 और सेकंड एसी में 2 लोअर बर्थ आरक्षित की जाती हैं। इन सीटों को 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरुष यात्रियों, 45 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला यात्रियों तथा गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता से आवंटित किया जाता है।

ये भी पढ़ें

Garlic Cultivation : लहसुन की खेती से हो सकती है बंपर कमाई, बस किसान आजमाए ये 5 वैज्ञानिक ट्रिक

Also Read
View All

अगली खबर