जोधपुर

थाने जा रहे पूर्व फौजी को कार से मारी टक्कर, पिकअप चढ़ाकर कुचला, मौत

- रास्ता निकालने को लेकर परिवार के दो पक्षों में विवाद

2 min read
Mar 09, 2025
मृतक छत्तरसिंह

जोधपुर.

मथानिया थानान्तर्गत बालरवा गांव में खेत से रास्ता निकालने को लेकर परिवार के दो पक्षों में चल रहे विवाद में रविवार को एक पूर्व फौजी की हत्या कर दी गई। एक दिन पहले मारपीट व तकरार के संबंध में ग्रामीण अपने पुत्र व रिश्तेदार के साथ बाइक पर मथानिया थाने जा रहा था। रास्ते में कार से टक्कर मारने के बाद उसके ऊपर पिकअप चढ़ाकर कुचल दिया गया। हत्यारे पकड़े नहीं जा सके हैं।

थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि बालरवा गांव निवासी एक ही परिवार से जुड़ेछत्तरसिंह और गंगासिंह के बीच खेत से रास्ता निकालने को लेकर विवाद है। दोनों पक्षों में शनिवार शाम झगड़ा व मारपीट की गई थी। इस बारे में एक पक्ष से महिपालसिंह ने रविन्द्रपालसिंह, ऋषि व अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। इसका पता लगने पर रविवार सुबह 11 बजे दूसरे पक्ष से छत्तरसिंह अपने पुत्र रविन्द्रपालसिंह व रिश्तेदार ऋषिराजसिंह के साथ मोटरसाइकिल पर मथानिया थाने में एफआइआर दर्ज कराने रवाना हुआ।

इसका पता लगने पर दूसरे पक्ष से चार-पांच व्यक्ति कार व बोलेरो पिकअप लेकर छत्तरसिंह के पीछे निकले। रास्ते में कार से छत्तरसिंह की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे तीनों नीचे गिर गए। तभी पीछे से बोलेरो पिकअप आई। चालक ने जमीन पर गिरे छत्तरसिंह पर जानबूझकर पिकअप चढ़ा दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। यह देख हमलावर वहां से भाग गए। छत्तरसिंह के पुत्र रविन्द्रपाल सिंह व ऋषिराजसिंह ने दूसरे परिजन को सूचित किया और गंभीर हालत में छत्तरसिंह को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान छत्तरसिंह (52) पुत्र मालसिंह राजपूत की मौत हो गई। पुलिस मोर्चरी पहुंची और बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करवाई। परिजन के साथ ग्रामीण और राजपूत समाज के लोग भी मोर्चरी पहुंचे।

घर बंद कर भागे सभी आरोपी

मृतक के परिजन ने बालरवा निवासी महिपालसिंह व उसके पिता भोमसिंह व राजूसिंह और अजयपाल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इनके मकान व अन्य जगहों पर छापे मारे, लेकिन वे नहीं मिले। आरोपी व परिजन घर बंद कर भूमिगत हो गए। तलाश में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं।

सेना से सेवानिवृत्त था

पुलिस का कहना है कि मृतक पूर्व सैनिक था। सेवानिवृत्ति के बाद वो वर्तमान में सुरक्षा गार्ड का काम कर रहा था। परिजन व समाज के लोगों ने हत्यारों को गिरफ्तारी करने की मांग की। पोस्टमार्टम के बाद अंधेरा होने से फिलहाल शव मोर्चरी में ही रखा गया है।

Updated on:
09 Mar 2025 11:55 pm
Published on:
09 Mar 2025 11:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर